वर्ल्ड क्रिकेट हेलिकॉप्टर शॉट को मिस करेगा माहीः अमित शाह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में से एक, महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया है। धोनी आगे क्या करेंगे, इसका खुलासा तो उन्होंने नहीं किया, मगर एक खास ऑफर उन्हें जरूर आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के एक राज्यसभा सांसद ने धोनी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी है। धोनी ने अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन तो नहीं किया है मगर झारखंड में उनका जैसा कद है, उसे देखते हुए राजनीति में भी उनकी पारी लंबी चल सकती है। बीजेपी सांसद यही बात भांप कर धोनी को चुनाव लड़ने का न्योता दे रहे हैं।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने धोनी के रिटायरमेंट के अगले दिन यह सुझाव दिया है। स्वामी ने ट्वीट किया, “एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं और किसी चीज से नहीं। विषमताओं से लड़ने की उनकी प्रतिभा और एक टीम का नेतृत्व करने की जो क्षमता उन्होंने क्रिकेट में दिखाई है, उसकी सार्वजनिक जीवन में जरूरत है। उन्हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।” स्वामी ने ये तो नहीं कहा कि धोनी को बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए मगर उनका इशारा साफ था।
M. S. Dhoni is retiring from Cricket but not from anything else. His talent-to be able to fight against odds and his inspiring leadership of a team that he has demonstrated in cricket is needed in public life. He should fight in LS General Elections in 2024.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 16, 2020
बीजेपी ने दो साल पहले महेंद्र सिंह धोनी से संपर्क साधा था। तब ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और अब गृह मंत्री अमित शाह ने धोनी से मुलाकात की थी। धोनी के रिटायरमेंट पर शाह ने ट्वीट किया, “मैं आशा करता हूं कि वह आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट को मजबूत करते रहेंगे। भविष्य की योजनाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं। वर्ल्ड क्रिकेट हेलिकॉप्टर शॉट को मिस करेगा माही!”
.@msdhoni has mesmerized millions through his unique style of cricket. I hope he will continue to contribute towards strengthening Indian cricket in the times to come. Best wishes for his future endeavours.
World cricket will miss the helicopter shots, Mahi!
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
भारतीय क्रिकेट के इतिहास को कई यादें देने वाले धोनी ने शनिवार शाम संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।” वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलेंगे जो 19 सितंबर से यूएई में होनी है। 39 साल के धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था। धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। संयोग देखिए कि वनडे कॅरिअर के पहले मैच में भी धोनी रन आउट हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved