• img-fluid

    TMC के 62 विधायकों से सम्पर्क होने का दावा कर रहे है BJP के सांसद सौमित्र खान

  • November 30, 2020

    पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की राजनीति एक नया रुख़ लेती नज़र आ रही है ,हाल ही में जहां TMC में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ने इस्तीफ़ा दिया है और उनके पार्टी छोड़ने के क़यास लगाए जा रहे है वही इस दौरान भाजपा (BJP) के सांसद सौमित्र खान दावा कर रहे है कि टीएमसी के 62 विधायक भाजपा के सीनियर नेताओ से सम्पर्क में है और दल बदलने की तैयारी कर रहे है।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 15 दिसंबर तक ये मुमकिन हो जाएगा और ममता बनर्जी की सरकार भी गिरा दी जाएगी।और यदि ऐसा रहा तो राज्यपाल जगदीप धनखड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विधानसभा में बहुमत साबित करने को कह सकते है। दरअसल ,इस खेल की शुरूवात तो मिहिर गोस्वामी के पार्टी छोड़ने व सुवेंदु अधिकारी के पदो से इस्तीफ़ा देने से ही शुरू हो चुकी है ऐसे में अब यदि सुवेंदु अधिकारी आख़िर में भाजपा से जुड़ जाते है तो ऐसा होना तय माना जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले ये एक बड़ा कदम होगा क्यूँकि अधिकारी वो नेता है जिनसे उनके ही नहीं बल्कि आस पास के इलाक़ों के भी काफ़ी वोट प्रभावित होंगे। दूसरी ओर TMC की तरफ़ से सुनने में ये भी आ रहा है की उनकी पार्टी भाजपा के 3-4 विधायको से सम्पर्क में है जो भाजपा(BJP) छोड़कर टीएमसी TMC में आना चाहते है। अब देखना ये है की किसकी बात कितनी सही निकलती है ,क्यूँकि उसका सीधा असर आने वाले 2021 के विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा।

    Share:

    पाकिस्तानी मीडिया ने सवाल उठाने शुरू, फ्रांस को धार्मिक आजादी पर सीख देने वाला पाकिस्तान ने चीन के सामने चुप

    Mon Nov 30 , 2020
    इस्लामाबादः पाकिस्तान अपने दोहरे चरित्र के कारण वैश्विक मंचों पर किरकिरी करवाता रहता है । लेकिन इस बार अपने ही घर में पाकिस्तान की दोहरी नीयत के खिलाफ आवाज उठने लगी है। पाकिस्तानी मीडिया ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि फ्रांस को धार्मिक आजादी पर सीख देने वाले पाकिस्तान ने चीन के उइगर मुस्लिमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved