नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Rajya Sabha MP Jaya Bachchan) ने कहा कि भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (BJP MP Pratap Sarangi) संसद भवन की सीढ़ियों से गिर कर जख्मी हुए (Got injured after falling from the stairs of Parliament House) न कि राहुल गांधी के धक्के से (Not due to Rahul Gandhi’s push) । उन्हें राहुल गांधी ने धक्का नहीं दिया, वो तो नीचे खड़े थे । शुक्रवार को संसद भवन परिसर में गृहमंत्री अमित शाह की माफी और इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष ने प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन में शामिल जया बच्चन ने कहा, “हम लोग सभी हाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इन लोगों ने हमें जाने नहीं दिया। सभी सीढ़ी मे मोटे-मोटे लोग खड़े थे। ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरे पर गिरेगा, तो उसके बगल वाला भी गिरेगा ही। मैं तो यही कहूंगी कि यह सब बेकार का ड्रामा है।” उन्होंने आगे कहा, “सारंगी जी, राजपूत जी और नागालैंड की महिला से अच्छी एक्टिंग कोई भी नहीं कर सकता है। इन तीनों से अच्छी एक्टिंग करते हुए आज तक किसी को भी नहीं देखा। यह सभी (भाजपा के नेता) लोग सीढ़ी पर खड़े थे। नीचे तो हम लोग खड़े थे। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे। मैं कहूंगी कि एक्टिंग से जुड़े सभी अवॉर्ड इन लोगों को दिये जाना चाहिए। यह सब कुछ किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह था। मैं खुद ही इसकी गवाह हूं कि ये लोग हमें संसद में जाने से रोक रहे थे। इन लोगों ने हमें धक्का दिया था, ताकि हम संसद में नहीं जा सकें।”
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, “राहुल गांधी पर पूरी तरह से झूठे आरोप लगाए गए हैं। वो नीचे खड़े थे और ये लोग ऊपर थे और आप कह रहे हो कि हमारी तरफ से धक्का आया है, जो पूरी तरह असंभव है। यह तो पूरी तरह से हास्यास्पद मालूम पड़ता है और जब यह पूरा मामला कोर्ट कचहरी में जाएगा, तो कोर्ट भी हंसेगा।” उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगा कि आप लोगों ने जिस तरह से डॉ अंबेडकर का अपमान किया है, उसके लिए देश से माफी मांगिए। इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि अमित शाह ने डॉ अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आज देश के सामने एक बड़ा मुद्दा है।”
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “एफआईआर तो हमने भी की थी, लेकिन अगर एफआईआर नहीं की गई, तो यह पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग है। जिस भाजपा गई थी, हम लोग भी उसी समय गए थे, और हमने प्राथमिकी दर्ज की थी। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं धर्मेंद्र यादव ने कहा, “मैं यह मानता हूं कि राहुल गांधी इस तरह की घटना नहीं कर सकते हैं। ये बातें मैंने कल भी की थी और यही बात मैं आज भी कह रहा हूं।”
शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर यह बताती है कि अमित शाह का अहंकार बहुत बड़ा हो चुका है। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेडकर को लेकर दिया गया बयान पूरे देश ने देखा है। उनका वो पूरी वीडियो क्लिप सभी ने देखा है। सभी लोग इसके गवाह हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved