img-fluid

BJP सांसद Pragya Thakur की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मुंबई लाया गया

March 07, 2021

मुंबई । भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें प्‍लेन से मुंबई (Mumbai) लाया गया है. सांसद के कार्यालय (Member of Parliament’s Office) के मुताबिक शनिवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन (Chartered Plane) से मुंबई ले जाया गया. यहां उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.



सांसद को शनिवार दोपहर तीन बजे भोपाल में होने वाली दिशा समिति की जिला पंचायत कार्यालय में रखी गई बैठक शामिल होना था. इससे पहले भी इसी साल 19 फरवरी को प्रज्ञा ठाकुर को डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि तब उनके कार्यालय ने कहा था कि वो रूटीन जांच के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थीं.

गौरतलब है कि कि 2019 के लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्‍यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को हराकर भोपाल (Bhopal) से सांसद निर्वाचित हुई। लेकिन जब से वे सांसद बनी हैं तब से अब तक अचानक उनके कई बार बिमार होने की स्‍थ‍िति बन चुकी है. इस बारे में उनका हर बार यही कहना होता है कि उनकी जो ये हालत है वह राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की प्रताड़ना के कारण हुई है। कांग्रेस के राज में हिन्‍दू आतंकवाद के नाम पर जूठे प्रकरणों में फंसाने के नाम पर उनके लिए दुष्चक्र रचा गया था.

Share:

एक्टर Nawazuddin Siddiqui-Aaliya Siddiqui नहीं लेंगे तलाक !

Sun Mar 7 , 2021
साल 2020 में कोरोना काल में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहे। शादी के 10 साल बाद उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी थी, लेकिन अब इस मामले में एक नई अपडेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved