रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक नेशनल चैंपियनशिप इवेंट के दौरान एक बीजेपी सांसद एक पहलवान को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहलवान को दो बार थप्पड़ मारते हैं. इसके विरोध में बाकी पहलवानों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर -15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद सिंह बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ज्यादा उम्र के चलते पहलवान को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी. तकनीकी आधार पर उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
उस पहलवान ने प्रतियोगिता की टेक्नीकल टीम के सामने पहले आपत्ति दर्ज कराई. जब उसकी आपत्ति खारिज कर दी गयी तो उसने स्टेज पर पहुंचकर भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से बात करने की कोशिश की. जिसके बाद, वह भाजपा सांसद से आग्रह करता रहा कि उसे अंडर -15 इवेंट में भाग लेने की अनुमति दी जाए. जिसके बाद सांसद ने आपा खो दिया और उसे थप्पड़ मार दिया.
वायरल वीडियो पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,
भाजपाई संस्कार व संस्कृति का अनूठा उदाहरण।
इसे मीडिया न दिखायेगा, न बहस कराएगा।
यूपी के गोंडा के भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह एक कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने रांची गए थे। जहां पहलवान को मंच पर ही कई थप्पड़ जड़ दिए।
माफ़ी माँगो मोदी जी-नड्डा जी ! pic.twitter.com/HsBeziw3uE
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 18, 2021
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा,
यही तो हिंदू व हिंदुत्व में अंतर है।
हिंदू की पहचान सहिष्णुता
हिंदुत्व की पहचान असहिष्णुताहिंदू की पहचान प्रेम सद्भाव
हिंदुत्व की पहचान नफरतहिंदू की पहचान अहिंसा
हिंदुत्व की पहचान हिंसाहिंदी यानी गॉंधी
हिंदुत्व यानी गोडसेफ़र्क़ समझे?#हिंदू_हूं_हिन्दुत्ववादी_नहीं https://t.co/o7BHHrwAZw
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 18, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved