• img-fluid

    बाबा रामदेव पर ‘नकली घी’ बेचने का आरोप लगाया भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने

  • December 01, 2022


    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कैसरगंज से (From Kaiserganj in Uttar Pradesh) भाजपा सांसद (BJP MP) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने योग गुरु (Yoga Guru) बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर पतंजलि ब्रांड के नाम (Patanjali Brand Name) से ‘नकली घी’ बेचने (Selling ‘Fake Ghee’) का आरोप लगाया (Charged up) । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रामदेव गलत तरीके से ‘कपाल भाति’ पढ़ा रहे हैं, जिससे उनके उपदेशों का पालन करने वालों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


    बृजभूषण शरण सिंह ने लोगों को बाजार से घी खरीदने के बजाय घर में गाय या भैंस रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “कमजोर का बच्चा कमजोर पैदा होता है। स्वस्थ व्यक्ति का बच्चा स्वस्थ पैदा होता है। स्वस्थ रहने के लिए घरों में साफ-सफाई और शुद्ध दूध और घी का होना बहुत जरूरी है।”

    उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही संतों की एक बैठक बुलाऊंगा और उनसे महर्षि पतंजलि के नाम का शोषण बंद करने का आग्रह करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि रामदेव के समर्थकों द्वारा बनाए और बेचे जा रहे नकली दूध उत्पादों के खिलाफ मेरे आंदोलन को संत अपना आशीर्वाद दें।”

    उन्होंने आगे कहा कि नकली घी पर उनके बयान पर रामदेव ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था और माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा, “मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा और मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं।”

    Share:

    3 दिनों तक दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

    Thu Dec 1 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों से पहले (Ahead of Elections) आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि (The Excise Department has Announced that) दिल्ली में (In Delhi) शुक्रवार शाम से (From Friday Evening) तीन दिनों तक (For 3 Days) शराब की बिक्री (Liquor Sale) पर प्रतिबंध रहेगा (Will Banned) । तीन दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved