• img-fluid

    भाजपा सांसद बिधूड़ी को लोकसभा प्रिविलेज कमेटी के सामने हाजिर होने का निर्देश

  • November 22, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सितंबर (bidhudi september) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable comment) की थी. चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया इस मामले पर खूब बवाल मचा था और अब लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को तलब किया है.

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिविलेज कमेटी ने बिधूड़ी को सात दिसंबर को तलब किया है. कमेटी की तरफ से दानिश अली को भी उसी दिन बुलाया गया है. बसपा सांसद को भी कमेटी के सामने पेश होकर मौखिक साक्ष्य देने हैं. कमेटी ने बिधूड़ी से कहा है कि वह बसपा सांसद के इस समिति के सामने पेश होने के बाद उसी दिन पेश हों. इससे पहले भी प्रिविलेज कमेटी ने बीजेपी सांसद बिधूड़ी को तलब किया था. मगर वह असर्मथता जताते हुए कमेटी के सामने पेश नहीं हुए थे.



    सितंबर के महीने में संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा चल रही थी. 21 सितंबर हो को हो रही चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

    इसके बाद, खुद दानिश अली के अलावा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. इसमें बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इन सांसदों ने मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भेजने का भी आग्रह किया था. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को प्रिविलेज कमेटी के पास भेज दिया था.

    वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रविन किशन ने भी लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी. इसमें दावा किया गया कि दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से सदन में चर्चा कर रहे बिधूड़ी भड़क गए. बीजेपी सांसदों ने भी मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भेजने का आग्रह किया था.

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने कोटा के कोचिंग सेंटरों में आत्महत्याओं के लिए मां-बाप को दोषी ठहराया

    Wed Nov 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की है। सर्वोच्च न्यायालय  (Supreme Court) ने कहा कि राजस्थान के कोटा में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं के लिए कोचिंग संस्थानों (coaching institutes) को दोषी ठहराना उचित नहीं है क्योंकि माता-पिता की उम्मीदें भी बच्चों को अपनी जीवनलीला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved