बैतूल। मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) संसदीय क्षेत्र से सांसद डीडी उईके (Durga Das Uikey) को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने किसानों को बिजली मुहैया कराने (Electicity To Farmer’s) का आश्वासन दिया।
सांसद दुर्गादास ने किसानों को संबोधित करते हुए अधिकारियों से बात कर जल्द ही उनकी समस्या के निराकरण की बात कही। उन्होंने जैसे ही कहा कि आपकी मांग जल्द पूरी हो जाएगी। आप लोग तालियां बजाएं तो किसानों ने तत्काल बोल दिया हम ताली नहीं बजाएंगे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।
सांसद के वादे पर भरोसा नहीं, ताली बजाने से इनकार
मामला बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा गांव का है जहां पर बिजली समस्या को लेकर किसानों ने चक्का जाम किया हुआ था. इस बात की जानकारी जब सांसद उईके को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए, उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का निराकरण 8 दिनों में हो जाएगा साथ ही 12 घंटे बिजली भी मिलेगी. सांसद ने आश्वासन दिया और कहा, ताली बजाएं, मगर किसानों ने ताली बजाने से साफ इनकार कर दिया।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सांसद हाथ में माइक पकड़े हुए हैं और किसानों से ताली बजाने के लिए कह रहे हैं, मगर किसान हाथ हिलाकर ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि अब झूठे भाजपाइयों पर कोई भरोसा नहीं करता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved