भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) के रतलाम-झाबुआ (Ratlam-Jhabua) संसदीय सीट (Parliamentary Seat) से भाजपा सांसद (BJP MP) गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor) एक वीडियो में अपने ऊपर लगे 600 करोड़ के घोटाले (Scam of 600 crores) के आरोपों (Allegations) पर मीडिया (Media) के सवाल (Question) का जवाब देने के बजाय (Instead of answering) वहां से चलते बने (Ran away) । उनके इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा है।
दरअसल भाजपा सांसद पर आरोप है कि उन्होंने झाबुआ क्षेत्र में फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना के तहत पाइप सप्लाई व अन्य सामग्री खरीद में 600 करोड़ का घोटाला किया है। यह उस समय का मामला है जब वह राजनीति में सक्रिय नहीं थे। इस मामले में कांग्रेस बीजेपी को घेरने में लगी हुई है।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि महाठग है क्या भाजपा के सांसद ? 600 करोड़ के हैंडपंप घोटाले में BJP सांसद गुमान सिंह डामोर पर FIR हुई दर्ज सफाई देने भोपाल पार्टी ऑफिस पहुंचे, पत्रकारों के सवालों से भागते दिखे सांसद। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा लिखती हैं – यहीं से साबित होता है कि अब तक खुद को फ़कीर बताने वाला खाता भी रहा (राफेल – दलाली) और खिलाता भी रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई है। भोपाल में कांग्रेस ने एक पिकअप पर हैंडपंप और पाइप बांधकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
कांग्रेस नेताओं के साथ आप टि्वटर यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा – अभी तो मध्यप्रदेश की सत्ता में आये हुए पांच साल भी नहीं पूरे हुए हैं और 600 करोड़ का घोटाला केवल एक सांसद के नाम। शायद इसी को कहते हैं सोच ईमानदार। निषाद मंडल नाम के यूजर ने कमेंट किया कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा वाले प्रधानमंत्री इस खबर को नहीं देख रहे हैं क्या? भ्रष्टाचारी बीजेपी का असली रंग सामने आ रहा है।
क्या है पूरा मामला – भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर व अलीराजपुर के तत्कालीन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारियों के भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सांसद गुमान सिंह डामोर पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर में कार्यपालन यंत्री फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना के रूप में पदस्थ रहते हुए घोटोले किए। ये भी आरोप है कि आदिवासी क्षेत्र में कोई फ्लोरोसिस नियंत्रण का काम हुआ ही नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved