पटना। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session of the Bihar Assembly) के दौरान बीजेपी (BJP) हमलावर रही। कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां फेंककर हंगामा किया। बीजेपी विधायक वेल में आकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कुर्सी-टेबल उठाकर पटकने लगे। हंगामा के चलते कार्यवाही सिर्फ 16 मिनट ही चली। कार्यवाही को बुधवार (12 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हंगामे के बीच विधानसभा में बिहार माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 पेश किया गया और उसे स्वीकृति भी मिल गई। हंगामे के बीच अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सदन को संभालें जनता देख रही है।
फोन लेकर सदन में नहीं आएं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- मैं सदन को सुचारु रूप से चलाना चाहता हूं। बाधित करने कि कोशिश अनुचित है। सदन को शांति से चलाने में सहयोग करें। मोबाइल फोन लेकर सदन में नहीं आएं। हालांकि इस दौरान विपक्ष हंगामा करता रहा। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जब तक तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, सदन चलने नहीं देंगे। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। बीजेपी के विधायक चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस्तीफा दो, इस्तीफा दो के नारे लगाते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved