• img-fluid

    भाजपा विधायक का अजीबो गरीब बयान, ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

  • August 06, 2021

     

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) संभाग में हो रही झमाझम बारिश और बाढ़ के बीच अब बयानों का दौर भी तेज हो गया है. बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने अब प्रदेश में आई बाढ़ के लिए कांग्रेस (Congress) को जिम्मेदार ठहरा दिया. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा नदी नालों पर कांग्रेसियों ने गलत तरीके से अवैध कब्जे किए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के समय इंटरलिंक रिवर प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी. यदि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता तो ना कहीं बाढ़ के हालात होते और ना ही कहीं सूखा होता. बीजेपी अब 5 साल का प्लान तैयार कर रही है 5 साल बाद देश में कहीं न बाढ़ आएगी न कहीं सूखा होगा.

    ना बाढ़ आएगी ना कहीं सूखे के हालात होंगे
    इससे पहले प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) के महंगाई के लिए कांग्रेस (Congress) और पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) को जिम्मेदार बताया था. लेकिन अब बीजेपी विधायक ने प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे में कांग्रेस और भड़क उठी है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने बाढ़ के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा सरकार ने प्री मानसून तैयारी नहीं की थी. बाढ़ उसी का नतीजा है. जीतू पटवारी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाढ़ में फंसने पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक ने इसे गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला बताया है. जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर कहा भाजपा के नेता बदहजमी के शिकार हो गए हैं. पहले महंगाई के लिए नेहरू को जिम्मेदार बताया. हर बात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बता रहे हैं यह बीजेपी नेताओं में ज्ञान की कमी है.


    जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार
    कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा बाढ़ प्राकृतिक आपदा है. बीजेपी सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बाढ़ की जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की देन नहीं है बल्कि भाजपा सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेकर लोगों की मदद करना चाहिए. कांग्रेस पर ठीकरा फोड़कर भाजपा सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है.

    नेहरू से लेकर कांग्रेस तक
    तेजी के साथ बढ़ रही महंगाई पर इससे पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पं. जवाहरलाल नेहरू और उनके लाल किले पर दिए गए भाषण को जिम्मेदार बताया था. मंत्री सारंग ने नेहरू की आर्थिक नीतियों के कारण ही महंगाई बढ़ने को ठहराया था. वहीं अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बाढ़ से प्रदेश में बने हालातों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने पर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है.

    Share:

    चीनी मांझे पर रोक बेहद जरूरी

    Fri Aug 6 , 2021
    – रंजना मिश्रा कुछ खास अवसरों जैसे स्वतंत्रता दिवस, मकर संक्रांति, रक्षाबंधन आदि पर पतंगबाजी का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हमारे देश में पतंग उड़ाने की परंपरा रही है और यह परंपरा आज भी कायम है, किंतु लोगों का यह शौक तब जानलेवा बन जाता है, जब पतंग के शौकीन एक-दूसरे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved