खिलचीपुर के भाजपा विधायक के बेटे के पुत्र ने इंदौर में खाया जहर, पढ़ाई करने के लिए आया था
इंदौर। इंदौर (indore) में रहकर पढ़ाई (studies) कर रहे एक भाजपा विधायक (bjp mla ) के पोते (grandson) ने जहर खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। उसने एक सुसाइड नोट (suicide note) भी लिखा है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित लग रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
गांधीनगर पुलिस ने बताया कि मूल रूप से खिलचीपुर के रहने वाले 19 वर्षीय विजय पिता बापूलाल दांगी की जहर खाने से मौत हुई है। विजय इंदौर के गांधीनगर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। उसके दादा हजारीलाल दांगी खिलचीपुर के भाजपा से विधायक हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें विजय ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और मौत का खुद ही जिम्मेदार है। किसी को परेशान न किया जाए। उसने यह भी लिखा कि कमरे में उसकी फ्रेंड का सामान है, जिसे कोई हाथ न लगाए। पुलिस का कहना है कि लव बर्ड जैसा कोई सामान है, जिसके बारे में लिखा है कि इसे हाथ न लगाया जाए। उक्त सामान के ऊपर विजय ने एक चिट्ठी भी लगाई है, जिसके चलते पुलिस मानकर चल रही है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विजय अपने कमरे में अकेला रहता था। पुलिस ने कमरा सील किया है। आत्महत्या करने वाला विधायक परिवार से जुड़ा है, जिसके चलते खिलचीपुर के कई लोग इंदौर आए हैं। जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। उधर, सूत्रों का कहना है कि युवक जिस कमरे में रहता था उसके पास में दो युवतियां भी पेइंग गेस्ट के रूप में रहती थी। विजय के पिता बिल्डरशिप का काम करते हैं। गांव में उनकी पुश्तैनी खेती-बाढ़ी भी है। विजय का एक बड़ा भाई भी है, जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।