img-fluid

शराबबंदी की शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं से बोले BJP विधायक, “मैं खुद शराब का ठेकेदार, कैसे बंद करवाऊं”

April 05, 2023

मुरैना (Morena) । मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से अहाते बंद कर अवैध शराब पर पूर्ण विराम लगाने की घोषणा करते रहे हैं। उनके ही बीजेपी विधायक (BJP MLA) धड़ल्ले से गांवों में अवैध शराब (illicit liquor) बिकवा कर उनकी घोषणाओं पर पानी फेर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जौरा विधानसभा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा (Subedar Singh Rajaudha) स्वयं अपने-आपको शराब ठेकेदार बताते हुए महिलाओं को अपनी मजबूरी बता रहे है। बताते है कि संकरा गांव की महिलाएं शराबबंदी की फरियाद लेकर विधायक के पास गई थी।


जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जौरा बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा कुछ महिलाओं से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं अपने-आपको सांकरा गांव की बता रही है। वीडियो में वे विधायक से कह रही है कि उनके गांव में कुछ लोग धड़ल्ले से अवैध शराब बेच रहे है, इसलिए इसको बंद करवाया जाए। वीडियो में विधायक बोल रहे है कि मैं स्वयं शराब ठेकेदार हूं, कैसे बंद करवाऊं। महिलाओं ने विधायक से कहा कि, शराब पीने वाले लोग उनके घरों में गिलास फेंकते है, तथा महिलाओं को छेड़ते है, तो विधायक ने अपने ठेकेदार होने की मजबूरी बता दी।

बता दें, बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा मुरैना जिले की जौरा विधानसभा से विधायक हैं और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पी सिंह का कहना है कि इस वीडियो की यह सच्चाई है कि इस समय पूरा प्रदेश शिवराज सरकार ने शराब में डुबो दिया है। उन्होंने तंज कसा कि सूबे में हालात ऐसे हैं कि शहर, गांव को गांव के अंदर गलियों में शराब की तस्करी हो रही है और बेची जा रही है। जिस तरीके से इस वीडियो में बीजेपी का विधायक खुल को शराब ठेकेदार बता रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि माफिया कौन है।

Share:

चर्चा में आए महाराष्ट्र के ये दो बाबा, एक पानी में तैरकर तो दूसरा गर्म तवे पर बैठकर देता है आशीर्वाद

Wed Apr 5 , 2023
अमरावती (Amaravati) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती के संत गुरुदास महाराज (Sant Gurudas Maharaj) गर्म तवे पर बैठे हुए नजर आए थे. अब हिंगोली जिले (Hingoli district) के बाबा का वीडियो सामने आया है. बाबा बिना हाथ-पैर मारे कुएं में तैरते नजर आ रहे हैं. बाबा का कहना है कि यह एक विद्या है जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved