• img-fluid

    BJP विधायक हुए नजरबंद, स्टैंड अप कामेडियन मुनव्वर फारूकी को दी थी धमकी

  • August 20, 2022

    नई दिल्‍ली। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui ) स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उनका शायराना और मजाकिया (funny) अंदाज ही है, जो सभी को अपनी ओर खींचने में हमेशा सफल रहता है. मुनव्वर फारूकी देश के अलग-अलग कोनों में शो करते हैं और लोगों को हंसाते हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है और फैंस उन्हें लाइव शो में देखने के लिए बेताब रहते हैं. लंबे समय के बाद आखिरकार मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) हैदराबाद में एक शो करने वाले हैं, लेकिन इस पर बवाल खड़ा हो गया है.

    बीजेपी विधायक किए गए नजरबंद
    दरअसल, हैदराबाद(Hyderabad) में मुनव्वर फारूकी का एक लाइव शो होने वाले है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने इसका पुरजोर विरोध किया और यहां तक कह दिया कि, अगर वह हैदराबाद में कदम रखेंगे तो वह मुनव्वर को बुरी तरह पीट देंगे. बात यहीं नहीं रुकी. राजा सिंह ने धमकी दी कि, मुनव्वर फारूकी के द्वारा किए जाने वाले शो के वेन्यू में प्रदर्शनकारी आग लगा देंगे. मामला हाथ से निकले इससे पहले ही राजा सिंह को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. सहायक पुलिस आयुक्त आर सतीश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “वह कार्यक्रम स्थल पर जाने और हिंसा करने की योजना बना रहे थे, इसलिए हमने उन्हें हिरासत में लिया है.”



    BJP MLA ने मारने और वेन्यू में आग लगाने की दी थी धमकी
    हाल ही में, टी राजा सिंह ने कहा था, “जहां भी कार्यक्रम होगा, हम जाएंगे और उन्हें (मुनव्वर) मारेंगे. जहां भी उनका परफॉर्मेंस होगा, उसे हम जला देंगे. अगर कुछ गलत होता है तो केटीआर (तेलंगाना मंत्री के टी रामाराव), सरकार और पुलिस जिम्मेदार होगी. अगर वह तेलंगाना आए तो हम निश्चित रूप से उनकी पिटाई करेंगे और उन्हें वापस भेज देंगे, यह एक चुनौती है.” हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुनव्वर के शो के खिलाफ ऐसा कुछ कहा गया हो. पिछले साल भी जब कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के साथ वह हैदराबाद में परफॉर्म करने के लिए जा रहे थे, तब भी कुछ ऐसा हुआ था. हालांकि, उस वक्त उनका शो कैंसिल कर दिया गया था. रूलिंग पार्टी के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि, वह हिंदू बहुसंख्यकों का अपमान कर रहे थे. हालांकि, ऑर्गनाइजर्स का कहना था कि, उन्होंने शो कोरोना महामारी के कारण कैंसिल किया था.

    लॉक अप से मिली पहचान
    मुनव्वर फारूकी एमएक्स प्लेयर पर आने वाले शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के विनर रह चुके हैं. इस शो को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने होस्ट किया था. शो में विजेता बनने के बाद मुनव्वर की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है.

    Share:

    हिमाचल आए पर्यटक अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे, चला 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन, बचा ली गईं 10 जानें

    Sat Aug 20 , 2022
    शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra District) में एक जलधारा (Watershed) में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के बाद यहां घूमने आए पर्यटक (Tourist) फंस गए। इन सभी फंसे 10 लोगों को लगभग नौ घंटे के बचाव अभियान के बाद अब बचा लिया गया है । राज्य आपदा प्रबंधन (State Disaster Management) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved