- गांधी के बताए अहिंसा रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
भोपाल। दो दिन पहले खुद की हत्या की आशंका जताकर वीडियो वायरल करने विदिशा जिले के सिरोंस से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने अब सुरक्षा लौटा दी है। शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे भविष्य में भी सरकारी सुरक्षा नहीं लेंगे। जीवन भर बिना सुरक्षा के रहेेंगे और अहिंसा के रास्ते पर चलेंगे।
उमाकांत शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने अलग-अलग बयानों से लेकर चर्चा में है। साल भर पहले उनसे जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्हें जूते से पीटने की बात कही जा रही थी। तब शर्मा ने वकील एवं बिल्डर पर हत्या कराने का आरोप लगाया। दो दिन पहले शर्मा ने फिर हत्या की आशंका जताई। इस बीच शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गई तो उन्होंने सुरक्षा लौटाने की बात कही है। शर्मा के बदलते बयानों को उनकी सियासी चाल के तौर पर देखा जा रहा है।