उज्जैन: बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हैदराबाद की गोशामहल सीट (Goshamahal seat of Hyderabad) से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) ने मोहन सरकार से बड़ी मांग की है. उनका कहना है ‘बाबा महाकाल मंदिर एक पवित्र और प्राचीन स्थल है, ऐसे में मंदिर के आसपास 50 किलोमीटर के दायरे में दुकानों का सर्वे होना चाहिए और यहां कोई भी मुसलमान की होटल नहीं होना चाहिए.’ टी राजा सिंह गुरुवार को उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन कइए थे.’
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा ‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेदन करता हूं वह महाकाल मंदिर के आसपास जो दुकानें और होटलें हैं, उनका सर्वे कराए, क्योंकि यह जानना जरूरी है कि दुकानों और होटलों में क्या पक रहा है और क्या बेचा जा रहा है ? इन सभी जांच होनी चाहिए. क्योंकि यह हिंदूओं की पवित्र जगह है, लेकिन अगर कोई अपवित्र जगह से होकर मंदिर में आएगा तो पूजा भी स्वीकार नहीं होगी.’
विधायक राजा सिंह का यह बयान सियासी गलियारों में तेजी से चर्चा में बना हुआ है. इससे पहले खंडवा में भी आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी विधायक राजा सिंह ने मोहन सरकार से धार जिले में भोजशाला मंदिर को मुक्त कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह सीएम मोहन यादव से मांग करते हैं ‘धार की भोजशाला को मुक्त कराना चाहिए.’
वहीं बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा ‘वह जब भी एमपी आते हैं तो बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जरूर आता हूं. मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है जब तक जीवित रहूंगा देश और धर्म के लिए काम करता रहूंगा, बाबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शक्ति दें ताकि वह भारत को और बुलंदी पर ले जाए.’ वहीं बांग्लादेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा ‘वहां जिहादियों का कब्जा हो चुका है, इसलिए हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. अगर बांग्लादेश की सरकार नहीं संभली तो फिर भारत बड़ा एक्शन लेगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved