डेस्क। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने फिर ममता सरकार (Mamata Government) पर हिंसा को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि हिंसा का तांडव चल रहा है, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को आए हुए एक माह से अधिक हो गई है, लेकिन किसी भी कैबिनेट की बैठक में हिंसा पर चर्चा नहीं हुई है.
मंगलवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद बीजेपी (BJP) लगातार हिंसा (Violence) का आरोप लगा रही है. चुनाव के बाद बीजेपी लगातार सत्तारूढ़ पार्टी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने, उन्हें डराने और धमकाने का आरोप लगाते रही है. बीजेपी का आरोप है कि चुनाव के बाद बीजेपी के 40 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.
राज्यपाल ने कहा कि हिंसा का तांडव चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री या मंत्री ने किसी भी पीड़ित के आंसू पोंछा है. उन्होंने कहा कि इतना न डरो की डर के कारण डर की चर्चा नहीं कर पाओ. उन्होंने कहा कि एससी और एसटी पर हमले बोले गए हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार सकारात्मक रवैया अपनाएगी. सरकार संविधान के दायरे में काम करें. सिस्टम के बाहर जाकर काम करेंगे, तो मुझे विवश करेंगे.
बता दें कि इससे पहले, शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी. पिछले सोमवार को वह दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. वहां शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि बंगाल में धारा 356 से भी बुरे हालात हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved