पटना। बिहार के मोतिहारी जिले (Motihari district of Bihar) में बीजेपी (BJP) की पहल पर पिपराकोठी में किसान उन्नति मेला 2025 का आयोजन चल रहा है. जहां एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मंच पर बीजेपी के कद्दावर राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh) व बिहार सरकार के श्रम मंत्री का भाषण चल रहा था. लेकिन उसी मंच पर बैठे बीजेपी के पूर्व मंत्री, मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार व गोविंदगंज के बीजेपी विधायक सोने लगे.
मोतिहारी के पिपराकोठी में किसान उन्नति मेला 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम मंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह सहित जिले के कई विधायक व पूसा केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति सहित सैकड़ों लोग आए हुए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved