मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के बीजेपी विधायक (BJP MLA) रितेश गुप्ता को रविवार शाम पाकिस्तानी मोबाइल नंबर +92-3156267120 से व्हाट्सएप कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवार समेत जान से मारने की धमकी (Threat Call) मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में भी अपशब्द कहे हैं। कॉल करने वाले ने खुद को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रहने वाला बताया है।
विधायक रितेश गुप्ता के मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर से वीडियो कॉल करने वाले शख्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी अपशब्द कहें हैं।
विधायक रितेश गुप्ता की तहरीर पर मुरादाबाद की थाना गलशहीद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी विधायक रितेश गुप्ता को पाकिस्तान से धमकी मिली थी, तब मुरादाबाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी, अब फिर विधायक को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनके आवास और कार्यालय पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी अपशब्द कहा है। विधायक को धमकी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। गलशहीद थानाक्षेत्र के गांधीनगर में रहने वाले भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने थाने में एक तहरीर दी है। गलशहीद पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम भी आरोपी को ट्रेस करने में जुटी है। शुक्रवार को इटावा में उत्तर प्रदेश विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति एवं सदर विधायक सरिता भदौरिया को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved