भोपाल (Bhopal) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए राजनीतिक दल जोरों शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. कुछ ही दिनों में पहले चरण के चुनाव के लिए वोट भी डाले जाएंगे. हालांकि, चुनाव प्रचार के बीच अब विवादित बयानों (controversial statement) का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) के विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने राजगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijya Singh) को लेकर विवादित बयान दिया है. रामेश्वर शर्मा ने जनता से कहा है कि दिग्विजय सिंह की हार सुनिश्चित करने के बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.
दरअसल, राजगढ़ सीट पर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा ब्यावरा शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां हजूर के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ब्यावरा के लोगों तुम इतना ध्यान रखना की 1993 में मध्य प्रदेश में भूल हुई थी. इसके बाद 10 साल तक मध्य प्रदेश ने क्या भुगता? यहां सड़कें कैसी थीं? उन्होनें कहा कि यह चुनाव रोडमल नागर का नहीं है यह चुनाव तो उन राम भक्तों का है जो 500 वर्षों से प्रतिक्षा कर हैं.
रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि यहां घूम रहे ‘राजा’ (दिग्विजय सिंह) को इस तरह पैक करके भेजा जाएगा कि उन्हें हिंदुस्तान में नहीं बल्कि इस्लामाबाद या लाहौर में जगह मिलेगी, क्योंकि उनके प्रशंसक अब मध्य प्रदेश और देश में नहीं हैं. वहीं रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बियोरा विधानसभा क्षेत्र (राजगढ़ लोकसभा सीट का हिस्सा) में पार्टी उम्मीदवार रोडमल नागर को एक लाख से अधिक वोटों से जिताएंगे. वहीं हम राजगढ़ लोकसभा सीट आठ लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे.
वहीं इस बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने कड़ी अपत्ति जताई है. रामेश्वर शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं इस बारे में कोई नई बात नहीं करना चाहता. इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मेरे वकील बयान की जांच कर रहे हैं और वह उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved