इंदौर (Indore)। संसद में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है और अभी तक सौ से ज्यादा सांसदों का निलंबन भी हो चुका है. ऐसे में सांसदों पर कार्रवाई का विपक्ष ने आज संसद के मुख्य द्वार पर आकर विरोध दर्ज किया. कार्रवाई से आहत सांसदों में से एक सांसद ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनगढ़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhangarh) की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ाया. इस मामले से खुद जगदीप धनगढ़ (Jagdeep Dhangarh) भी आहत नजर आए. वहीं इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया है.
प्रिय @ZeeNews आपसे ये उम्मीद नहीं थी।क्या अब आप लोग इंदिरा फिरोज साहब के पोते को PM पद का उम्मीदवार भी नहीं रहने देंगे? क्या सोनियाजी के त्याग का यही प्रतिफल है?क्या प्रियंका जी इसलिए राजनीति में आई है?
ये अच्छी बात नहीं है @DChaurasia2312 जी 🙂 मेरी आपत्ति दर्ज की जाए। pic.twitter.com/uVJ0wuXdKH— रमेश मेन्दोला (@Ramesh_Mendola) December 20, 2023
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनगढ़ का मजाक उड़ाने के मामले में इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. रमेश मेंदोला ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “कांग्रेस ईवीएम पर आरोप लगाती है लेकिन असल गलती कहीं और है.”
कौन हैं रमेश मेंदोला?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में इंदौर-2 क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निवर्तमान विधायक रमेश मेंदोला ने 1,07,047 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की और इस सीट पर बीजेपी का 30 साल पुराना कब्जा बरकरार रखा. यह राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर किसी उम्मीदवार की जीत का सबसे बड़ा अंतर है.
इंदौर के विधानसभा चुनाव में इस बार सभी 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजय हुए हैं लेकिन इंदौर विधानसभा-2 की बात ही अलग है. रमेश मेंदोला ने मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ का रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं. इसी के साथ अब उनके मंत्री पद की दावेदारी भी बेहद मजबूत हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved