img-fluid

ओड़िया में BJP विधायक ने दिया महिला पुलिसकर्मी को धक्का

February 18, 2023

संबलपुर (Sambalpur)। अगर जिम्‍मेदार व्‍यक्ति ही कानून के रखवालों से बदसलूकी करने लगे तो आम जनता से आम क्‍या अपेक्षा करेंगे। ऐसा ही मामला ओडिशा में सामने आया जहां भाजपा (BJP) के नेता जयनारायण मिश्रा ( Jaynarayan Mishra) ने संबलपुर (Sambalpur) में भाजपा के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद एक महिला पुलिस अधिकारी को कथित रूप से धक्का देकर विवाद खड़ा कर दिया है, हालांकि, बवाल होने पर विधायक ने आरोप को खारिज कर दिया और दावा किया कि धनुपाली थाना प्रभारी अनीता प्रधान ने उन्हें धक्का दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा ने कहा, “मैं पुलिस अत्याचार का शिकार हूं। मैं महात्मा गांधी नहीं हूं कि एक गाल पर थप्पड़ खाकर दूसरा गाल आगे कर दूंगा।
दरअसल, बुधवार को संबलपुर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी को धक्का देने के आरोप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पर आईपीसी की धारा 354 (एक महिला की मर्यादा भंग करना) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि जब धनुपाली पुलिस कर्मी अनीता प्रधान ने मेरे पैर कुचले, तो इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। कैमरापर्सन उस घटना के बाद आए और मुझे धक्का देते हुए शूट किया। अपनी गलती का एहसास करने के बजाय, उसने मुझे मुक्का मारा। इसके बाद बहस शुरू हो गई।

विपक्ष के नेता के पद से हटाने और माफी मांगने की सत्तारूढ़ बीजद की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा: “मैं माफी तभी मांगूंगा जब मुख्यमंत्री यह कहते हुए बयान जारी करेंगे कि पुलिस को खुली छूट दी गई है और वे जो अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकता, वह राज्य छोड़ सकता है।

बीजद के वरिष्ठ नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त अरूप पटनायक के इस दावे पर कि अगर वह प्रभारी होते तो मिश्रा सलाखों के पीछे होते और उन्हें कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ता, भाजपा नेता ने कहा कि ‘मैं किसी भी जगह जाने के लिए तैयार हूं, जहां वह जाएंगे।” बीजद सांसद मुन्ना खान ने कहा, “मिश्रा अपने गुस्सैल मिजाज के लिए जाने जाते हैं। वह विधानसभा में भी ठीक से व्यवहार नहीं करते। हम महिला पुलिसकर्मी के साथ उनके दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं।
इस बीच, विपक्षी मुख्य सचेतक मोहन माझी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल से मुलाकात की और विपक्ष के नेता को कथित रूप से धमकी देने के लिए अरूप पटनायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा विधायकों ने इस संबंध में पटनायक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

Share:

ऑस्ट्रेलिया को झटका, चोट के कारण दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, मैट रैनशॉ शामिल

Sat Feb 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Australian opener David Warner) यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (test match) से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर की जगह कन्कशन प्लेयर (concussion player) के तौर पर मैट रैनशॉ को टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर को शुक्रवार को पहले दिन के खेल के दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved