भोपाल। डीजे को लेकर भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) के एक आदेश पर शनिवार को सियासी बवाल मच गया। खुद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने कलेक्टर के आदेश पर सवाल खड़े करते हुए आपत्ति जताई। उन्होंने ने कहा- ये भारत है, पाकिस्तान(Pakistan) नहीं कि हर बात की परमिशन ली जाए। कल को मंदिर में पूजा की भी परमिशन लेनी पड़ेगी क्या? परमिशन गुंडे मवालियों को दें। उन पर डंडे चलाएं, आम आदमी को परेशान न करें।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के मुताबिक, डीजे के साथ कई लोगों का रोजगार जुड़ा है। कोरोना की वजह से 2 साल से ये लोग बेरोजगार थे। अब अगर अनुमति मिली है तो डीजे पर प्रतिबंध उचित नहीं है। इससे न केवल घर वालों को परेशानी होगी, बल्कि डीजे का कारोबार भी प्रभावित होगा। शर्मा के बयान पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (Congress MLA PC Sharma) ने भी सहमति जताई है। पीसी शर्मा ने कलेक्टर के आदेश को अव्यावहारिक करार देते हुए कहा कि इससे सिर्फ लोगों को परेशानी होगी। कलेक्टर का आदेश तत्काल वापस होना चाहिए।
डीजे संचालकों की ये है परेशानी
दूसरी ओर, श्री राम डीजे के संचालक राम प्रसाद ने कहा कि 2 साल से डीजे का कारोबार पूरी तरह ठप पड़ा था। अब जबकि सरकार ने सभी प्रतिबंध हटाए हैं तो शादियों के लिए बुकिंग मिलना शुरू हुई है। अगर डीजे के लिए अनुमति लेने जैसी बात हुई तो बहुत सारे लोग डीजे बुक करने से ही डरेंगे। शादी के आयोजन में समय सीमा में कई बार काम नहीं हो पाते हैं।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- online शॉपिंग कंपनी पर होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों के लिए पॉलिसी बनायी जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेशमें बीते दिनों ऑनलाइन होम डिलीवरी गांजा सप्लाई होने की जानकारी सामने आई थी। कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऑनलाइन कंपनी अमेजन के कर्ताधर्ताओं को नोटिस भेजा गया है। ऑनलाइन कंपनियों से गांजा की होम डिलीवरी के मामले पर जवाब मांगा गया है। यदि ऑनलाइन कंपनियां सहयोग नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सरकार अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved