- संजय पाठक करा रहे जनमत सर्वे
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में अभी मौजूदा विधायकों में से किसी का भी टिकट तय नहीं है। किसी चुनाव लड़ाना है किसे नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी, लेकिन एक विधायक ऐसे है, जिन्होंने चुनाव लडऩे का फैसला पार्टी नहीं जनता पर छोड़ दिया है। इसके लिए वे बाकायदा जनमत सर्वे करा रहे हैं। पाठक ने ऐलान किया है कि यदि 50 प्रतिशत से कम मत मिले तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। 51 प्रतिशत वोट मिलने पर ही वे चुनाव लड़ेंगे।
संजय पाठक के चुनाव क्षेत्र विजयराघौगढ़ में आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए संजय पाठक ने चुनाव आयोग की तरह बाकायदा मतदान पेटियों का उपयोग कर जतना से वोट डलवा रहे हैं। विधायक संजय पाठक ने कुछ दिन पहले जनसभा के दौरान कहा था कि मैं तभी चुनाव लडूंगा जब 50 फीसदी से अधिक जनता कहेगी। इसी के तहत विधायक वोटिंग करा रहे हैं। वोटिंग की प्रक्रिया 21 से 25 अगस्त तक चलेगी और 25 अगस्त को ही वोटों की गिनती शुरू होगी। आज मतपत्र लेकर वोटिंग टीम रवाना हो गई है। जो पांच दिनों तक वोटिंग कराएंगे। इस चुनाव का परिणाम तय करेगा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय पाठक को चुनाव लडऩा है या नहीं।