भोपाल। ओबीसी आरक्षण का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन भाजपा इसका श्रेय लेने के लिए ओबीसी हितैषी होने का ढिंढौरा पीट रही है। पंचायत एवं नौकरियों में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रही है। इसको लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विधायक कृष्णा गौर ने पत्रकारों से चर्चा में जब ओबीसी आरक्षण के आंकड़े पेश किए तो वे खुद उलझ गईं। उन्होंने ओबीसी आरक्षण के आंकड़े ही गलत पेश कर दिए। जिसको लेकर वे जमकर ट्रोल हो गई हैं।
हालांकि गौर ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा है और कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया है। कृष्णा गौर ने बताया कि मप्र में अभी 14 फीसदी आरक्षण ओबीसी को मिल रहा है। 12 फीसदी एसटी को मिल रहा है और 16 फीसदी आरक्षण एससी को मिल रहा है। 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिल रहा है। इस प्रकार से 50 प्रतिशत का आंकड़ा पूरा होता है। जबकि, विधायक ने जो आंकड़े बताए हैं वे कुल मिलाकर 52 फीसदी हो जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved