श्रीपाल नायक, टीकमगढ़
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट (Tikamgarh Collectorate) स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज (Document) और फाइलें (Files) जलकर खाक हो गईं हैं। लोग इस आगजनी को खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी (Khargapur MLA Rahul Singh Lodhi) द्वारा जांच कराने का पत्र लिखने से देख रहे हैं। पुलिस (Police) की देखरेख में पूरे मामले की जांच पड़ताल (Investigation) की जा रही है। CMHO ने कहा कि मुझे नहीं पता कौन से दस्तावेज जले। जबकि कलेक्टर (Collector) ने दावा किया है कि जांच संबंधी दस्तावेज (Document) नहीं जले हैं। गौरतलब है कि रविवार की सुबह करीब 4 बजे CMHO कार्यालय (Office) में अचानक आग भड़क गई। कार्यालय (Office) में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल को भेजा गया। इसके साथ ही देहात थाना प्रभारी नसीर फारूकी (Naseer Farooqui) भी बल के साथ पहुंचे। उन्होंने इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। आग बुझने के बाद अधिकारी कार्यालय के अंदर गए, जहां पर देखा गया कि बड़ी संख्या में फाइलें और दस्तावेज (files and documents) जलकर खाक हो गए हैं। फाइलें जली हुईं देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। वहीं आगजनी की घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी मच गई और इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
एफएसएल सहित इलेक्ट्रिक इंजीनियर को बुलाया
आगजनी की घटना के बाद मौके पर एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव सहित इलेक्ट्रिक इंजीनियर को बुलाया गया। साथ ही इनसे रिपोर्ट भी मांगी गई है। रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल आगजनी की घटना को कायम किया गया है। रविवार को पूरे दफ्तर में स्वास्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेजों को खंगालते हुए नजर आए।
विधायक ने सीएम को लिखा था जांच के लिए पत्र
खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने पिछले 2 वर्षों के दौरान टीकमगढ़ सीएमएचओ कार्यालय में खरीदारी को लेकर एक पत्र लिखा था। विधायक ने पत्र में दवा खरीदी में घोटाला होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग की थी। दवा खरीदी में कोरोना संक्रमण काल में लाखों रुपये का घोटाला हुआ है और फर्जी दवाइयों के साथ -साथ बाजार रेट से अधिक पर सामान खरीदा गया है। इसके साथ ही जिन एजेंसियों ने दवाइयों की सप्लाई की है, वह एजेंसी रजिस्टर्ड नहीं है। इसके बाद बीते शनिवार को सीएमएचओ, एसडीएम ने सिविल लाइन इलाके में पहुंचकर एक मेडिकल एजेंसी को सील कर दस्तावेज जब्त कर लिए थे। अब रविवार को आगजनी की घटना होने के बाद लोग इसे जांच से लेकर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि जांच प्रभावित करने के लिए आगजनी की घटना कारित की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved