लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी टंडन का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे हैं. उनके निधन पर यूपी में शोक की लहर है. यूपी की राजनीति में इसे एक बड़ी क्षति के तौर पर देखा जा रहा है. आशुतोष टंडन 2017 से 2022 तक योगी सरकार में मंत्री थे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!’
CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है।
एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023
योगी सरकार में थे कैबिनेट मंत्री
बता दें कि पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में आशुतोष लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन यह चुनाव वह हार गए थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में आशुतोष टंडन नगर विकास के कैबिनेट मंत्री और चिकित्सा शिक्षा के कैबिनेट मंत्री रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved