img-fluid

विधानसभा में बीजेपी विधायक ने विपक्षी नेताओं को कह दिए अपशब्द, अब पार्टी ने दी ये सजा

  • March 22, 2025

    डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई ने शनिवार (22 मार्च, 2025) को अपने विधायक रूपज्योति कुर्मी को निर्देश दिया कि वो एक दिन पहले विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों के लिए अपशब्द कहने पर राज्य की जनता से माफी मांगें.

    बीजेपी राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कुर्मी को लिखे पत्र में कहा कि विधानसभा में शुक्रवार को उनका व्यवहार लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ था. मरियानी से विधायक कुर्मी ने सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष के विधायकों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे बाद में कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था.

    विधानसभा में शुक्रवार को बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी जब विपक्षी सदस्यों की ओर गुस्से में आगे बढ़े थे तो मार्शलों ने उन्हें उनके करीब जाने से रोक दिया था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने पत्र में लिखा, ‘भाजपा के सदस्य के रूप में, हम आप जैसे वरिष्ठ नेता के व्यवहार को देखकर स्तब्ध हैं.’ विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. नोमल मोमिन से विपक्षी पार्टी के विधायकों ने रूपज्योति कुर्मी के निलंबन की मांग की. कार्रवाई न करने पर नाराज कांग्रेस, एआईयूडीएफ और अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने 10 मिनट के लिए सदन से वॉकआउट किया.

    [relppost]

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सैकिया ने कहा कि भाजपा अनुशासन और सहिष्णुता वाली पार्टी है, जो अपने आदर्शों एवं सिद्धांतों पर अडिग है और कुर्मी के कृत्य पार्टी के मूल्यों और तौर-तरीकों के खिलाफ हैं. सैकिया ने कुर्मी से भविष्य में इस तरह का व्यवहार दोबारा नहीं करने का आग्रह किया.

    उन्होंने पत्र में कहा, ‘हम आपको इस मामले पर असम के लोगों से माफी मांगने का निर्देश देते हैं’. कुर्मी अपने व्यवहार के लिए विधानसभा में पहले ही माफी मांग चुके हैं. कांग्रेस के पूर्व नेता कुर्मी 2006 से मरियानी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो 2021 में भाजपा में शामिल हुए थे.

    Share:

    What will be the playing 11 of RCB-KKR in the opening match of IPL 2025? Impact subs will also make a splash

    Sat Mar 22 , 2025
    Kolkata: Kolkata Knight Riders and Royal Challengers Bangalore will clash in the opening match of the Indian Premier League 2025 today (March 22). This match between the two teams will be played at Eden Gardens in Kolkata from 7.30 pm. In this match, KKR will be captained by Ajinkya Rahane, while RCB will be led […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved