नई दिल्ली: कर्नाटक में सोप एंड डिटरजेंट कॉन्ट्रैक्ट स्कैम के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को मंगलवार को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई. इस दौरान उनके गृह जनपद दावणगेरे में एक नायक की तरह स्वागत हुआ. बता दें कि 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय चार अन्य लोगों के साथ उनके बेटे प्रशांत को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से विधायक पांच दिनों लापता हो गए थे.
मंगलवार को विधायक के स्वागत में भीड़ जुट गई. सन रूफ वाली कार में सवार विधायक ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि मैंने केएसडीएल के अध्यक्ष के रूप में कोई अवैध लेनदेन नहीं किया है. हमने अपने मूंगफली के बागान और कोल्हू के पैसे घर पर ही रख लिए थे. यह पैसा लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान बरामद हुआ था. मेरे पास उस पैसे का एक दस्तावेज है और मैं इसे दूंगा.
दरअसल, मदल का बेटा प्रशांत जल बोर्ड में चीफ अकाउंटेंट था. अभी वह स्टेट अकाउंट डिपार्टमेंट में जॉइंट कंट्रोलर है. लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत को 40 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया थ. उसके घर पर रेड हुई तो पुलिस को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिला था. बेटे की गिरफ्तारी के बाद विधायक ने केएसडीएल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी विधायक को बनाया है. जबकि उनका बेटा दूसरा आरोपी है.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कसा तंज
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि प्रधान मंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI, ED की सारी धारायें लगाकर गिरफ़्तार कर लिया. आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ़्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुँह से अच्छा नहीं लगता.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved