• img-fluid

    हजारों रामभक्तों को लेकर अयोध्या पहुंचे बीजेपी के मंत्री, 153 बसों से कराया रामलला का दर्शन

  • March 17, 2024

    अयोध्या: केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे (Union Minister Mahendra Pandey) अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली (Parliamentary constituency Chandauli) से हजारों की संख्या में रामभक्तों को लेकर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे और राम लला का दर्शन किया. ये सभी रामभक्त 153 बसों से अयोध्या पहुंचे थे. दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I A गठबंधन पर कटाक्ष किया. पांडे ने कहा भारत में एक ही गठबंधन है, वह गठबंधन है नरेंद्र मोदी जैसे तपस्वी नेता के संग जनता से सीधे लगाव का गठबंधन. आज यह लगाव सभी माता-बहन, भाई-बंधु में बड़े-बुजुर्गों में, छोटे बच्चों में सर्वत्र प्रतीत होता है. आज सबके मन में यह विश्वास और आशा का गठबंधन है.

    केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि ये महान नेता देश को विकसित बना सकते हैं, देश को दुनिया में गौरवपूर्ण स्थान दिला सकते हैं और हर गरीब से गरीब आदमी का कल्याण हो सकता है. यह जो विपक्षी गठबंधन बना है, वह आज तक एक संयुक्त कार्यक्रम नहीं कर सका. तो यह कैसा गठबंधन है. अयोध्या के दिव्य भव्य मंदिर और वैभव पर महेंद्र पांडे ने कहा कि अयोध्या आने पर भारत के सांस्कृतिक और श्रेष्ठ जागरण का अनुभव होता है. रामलला की दिव्य आभा को देखकर लगता है कि रामलला प्रत्यक्ष खड़े हैं. उनकी आंखें ऐसी हैं जैसे शुभ मंगल की कृपा बरसाती नजर आती हों.


    केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि पूरी अयोध्या नगरी एक रंग में एक धार्मिक परिवेश में जैसा अवधपुरी का प्राचीन वर्णन है, उस वर्णन में आधुनिक युग में बहुत ही सुंदर बहुत ही आनंद, बहुत ही सदविचारों का अनुभव है. वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने के बाद आज चित्रकूट पहुंचीं. जहां उन्होंने कामतानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर भगवान कामदागिरी की परिक्रमा लगा अपनी और अपने पार्टी की जीत की कामना की है.

    केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बीतचीत करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अंत्योदय पर फोकस है. 10 वर्षों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान कल्याण योजनाओं को चलकर के ऐसे लोगों तक सरकार पहुंचाई है, जहां सरकार कभी पहुंचती नहीं थी. मैं यह कह सकती हूं कि कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा, जो गांव किसी न किसी योजना से लाभान्वित ना हुआ हो. वहीं उनसे जब अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी के एक बार फिर से सामने आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2017 में भी यही जोड़ी सामने आई थी. 2019 में बुआ-बबुआ की जोड़ी आई थी, उनका आना तो स्वाभाविक है.

    Share:

    PM मोदी को सुनने के लिए बिजली के टावर पर चढ़ गए लोग, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा

    Sun Mar 17 , 2024
    नई दिल्ली: पलनाडु (Palanadu) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रैली में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब लोग उन्हें सुनने के लिए रैली स्थल के पास स्थित बिजली के एक टावर पर चढ़ गए. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जब कुछ लोगों को टावर पर चढ़े हुए देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved