इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रविवार को सांसद और विधायकों के साथ भोपाल में भाजपाइयों का जश्न

  • वृहद कार्यसमिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

इंदौर। रविवार को भोपाल में होने जा रही भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा और लोकसभा में जीत का जश्न भी मनेगा। कार्यसमिति की बैठक में विधायकों और सांसदों को भी बुलाया गया है। बैठक में कई प्रस्ताव तो आएंगे ही, वहीं संगठन चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान चलाने के बारे में भी निर्देश दिए जा सकते हैं। यह बैठक संगठन के चुनावी साल को देखते हुए भी अहम है। प्रदेश में अभी कोई लोकतांत्रिक चुनाव नहीं। 3 साल बाद जरूर नगर निगम के चुनाव होन है, लेकिन अब संगठन को और अधिक मजबूत किए जाने की तैयारी की जाएगी। इसको लेकर बैठक में वरिष्ठ नेता जानकारी देंगे।


बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री बीएल संतोष और प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश की और फिर जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक अनिवार्य होती है, लेकिन अभी राष्ट्रीय स्तर पर भी बैठक नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में संगठन चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं और सदस्यता अभियान पर चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही विधानसभा में बहुमत लाने और लोकसभा में 29 की 29 सीटें जीतने का जश्न भी मनाया जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्यसमित सदस्य, समस्त सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा, सभी विधयक और महापौर, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ संयोजक, विभाग संयोजक, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त मंडल अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी,प्रवक्ता के साथ-साथ प्रदेश के आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक एवं सहसंयोजकों को बुलाया गया है। करीब 1 हजार पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

बाणगंगा ब्रिज नगर निगम को सौंपेंगे

Fri Jul 5 , 2024
कई साल पहले होना था, लेकिन भूल गए अफसर इंदौर। बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग पर बने रेल ओवरब्रिज के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल ब्रिज का मेंटेनेंस पीडब्ल्यूडी के जिम्मे है, जिसे नियमानुसार एक-डेढ़ साल के भीतर नगर निगम को हस्तांतरित हो जाना चाहिए था, लेकिन पूर्व के अफसर ऐसा करना भूल गए। […]