img-fluid

विकास यात्रा के बाद 26 से भोपाल में दो दिन होगी भाजपा की बैठक

February 24, 2023

यात्रा के फीडबैक के साथ हारी हुई विधानसभा सीटों की रिपोर्ट पर भी चर्चा की संभावना, सभी अध्यक्षों को भोपाल बुलाया

इंदौर। भाजपा की विकास यात्रा (BJP’s vikas yaatra) कल समाप्त हो रही है और परसो यानि 26 फरवरी को ही भाजपा के प्रदेश संगठन (State organization of BJP) ने सभी जिलाध्यक्षों को भोपाल बुला लिया है। इनसे विकास यात्रा का फीडबैक लिया जाएगा। इसके साथ ही संगठन प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे, जिनसे पिछले चुनाव में हारी गई सीटों की रिपोर्ट मांगी थी। इस पर चर्चा होने की संभावना है।


5 फरवरी से चल रही विकास यात्राएं कल समाप्त होने जा रही है। इन यात्राओं के माध्यम से भाजपा के पार्षदों और विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को आम लोगों के बीच जाकर भुनाया और बताया कि भाजपा की सरकार ने कितने विकास कार्य किए। सभी वार्डों में निकली विकास यात्राओं की जानकारी नगर संगठन द्वारा एकत्र की जा रही है। 26 फरवरी से भोपाल में दो दिनी बैठक रखी गई है, जिसमें प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (State in-charge Muralidhar Rao, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, State President VD Sharma, State Organization General Secretary Hitanand Sharma) मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। इस लिहाज से बैठक और भी महत्वपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार बैठक में विकास यात्रा का फीडबैक लिया जाएगा। जिले और शहर के अध्यक्षों से इसकी  जानकारी ली जाएगी। हालांकि प्रदेश संगठन ने पहले ही जानकारी ऑनलाइन मंगवा ली है। वहीं संगठन प्रभारियों को हारी हुई सीटों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था। उनसे मिली रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा की जाना है। इसके साथ ही बूथ सशक्तिकरण फेज 2 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें बूथ प्रबंधन कैसे किया जाए, इस पर जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही पन्ना प्रमुखों व पन्ना समितियों का सत्यापन व गठन पर भी रणनीति तैयार की जाएगी।  इसके अलावा कुछ और मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है।

Share:

IND vs AUS : शीर्ष क्रम फेल, फील्डिंग में छोड़े कैच.... सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के 7 बड़े कारण

Fri Feb 24 , 2023
केपटाउन (Cape Town)। महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का सफर खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) सातवीं बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved