इंदौर। प्रदेश (State) में होने जा रहे चार उपचुनावों ( By-elections) को लेकर भाजपा ( BJP) की आज भोपाल (Bhopal) में बड़ी बैठक हो रही है। बैठक प्रदेश प्रभारी (State Incharge) और राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री (National Co-Organization Minister) की मौजूदगी में होगी। बैठक के लिए प्रदेशभर के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ सांसद, विधायकों और मंत्रियों (MP, MLAs, Minister) को भी भोपाल बुलाया गया है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव ( By-elections) में इन नेताओं को महत्वपूर्ण जवाबदारियां दी जाना हैं। बैठक में उपचुनावों ( By-elections) में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के साथ-साथ निगम-मंडल (Corporation Board) के नामों पर भी चर्चा की जाएगी।
हालांकि बैठक का दौर पिछले तीन दिनों से चल रहा है। इस दौरान सरकार और संगठन की बैठक हो चुकी है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खुद भाजपा ( BJP) कार्यालय गए थे और उनकी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा प्रदेश महामंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) से चर्चा भी हो चुकी है। आज प्रदेश प्रभारी (State Incharge) पी. मुरलीधर राव की मौजूदगी में बैठक होना है। बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री हरिप्रकाश भी मौजूद रहेंगे। बैठक में खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha), रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट (Raigaon, Prithvipur, Jobat,) विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र बड़े नेताओं, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को बुलाया गया है। इन नेताओं को उपचुनाव में जवाबदारी दी जाएगी। इसके साथ ही इन सीटों पर उम्मीदवार के नामों को लेकर भी चर्चा होना है, जिसकी मीटिंग अलग से होगी। फिलहाल खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) सीट पर पेंच फंस रहा है। यहां से दिवंगत सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के पुत्र हर्ष चौहान ने दावा कर दिया है और माना जा रहा है कि उन्हें टिकट दिया जा सकता है, लेकिन अर्चना चिटनीस यहां से जोर-आजमाइश में लगी हैं और चाह रही हैं कि खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) उपचुनाव ( By-elections) वे लड़ें। वहीं वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे के दौरे बता रहे हैं कि वे भी इस सीट पर चुनाव लडऩा चाह रहे हैं। अगर स्थानीय का मुद्दा उठता है तो चौहान या चिटनीस में किसी एक को टिकट दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही निगम-मंडलों (Corporation Board) में भी नियुक्ति की जाना है, इसको लेकर सूची भी तैयार हो रही है। इनके नामों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। इंदौर से भी अधिकांश नाम निगम-मंडल में आने की आस लगाए हुए हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) खेमे से जुड़े नेताओं की संख्या अधिक है। प्रदेश में भी इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया और एंदलसिंह कंसाना भी बड़े विभाग पर नजर जमाए हुए बैठे हैं। बैठक में तय हो पाएगा कि सरकार निगम-मंडलों (Corporation Board) की सूची उपचुनाव के पहले जारी करती है या इसके बाद।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved