नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Jharkhand Assembly elections) खत्म होते ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) के चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी. इस सिलसिले में बीजेपी ने 22 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक 22 नवंबर को बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों सहित संगठन से जुड़े लगभग सवा सौ शीर्ष नेताओं के साथ संगठन की चुनावी प्रक्रिया को लेकर वर्कशॉप किया जाएगा. ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं.
दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा इस बैठक में हर राज्य से प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे. सभी प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारी के साथ साथ बीजेपी के सभी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बैठक में बुलाए गए हैं.
संगठन में अध्यक्ष चुनाव के लिए नियुक्त किए गए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण और तीनों सह चुनाव अधिकारी के अलावा सभी प्रदेशों में नियुक्त किए गए प्रदेश चुनाव अधिकारी और सह अधिकारियों को बैठक में रहना है. इस बैठक में देश भर से सक्रिय सदस्यता प्रमुखों को भी बैठक में बुलाया गया है. बैठक में बुलाए गए बीजेपी के सभी पदाधिकारियों और आगंतुक नेताओं को कहा गया है कि स्थानीय सक्रिय सदस्यता अभियान से लेकर अब तक की जितनी भी सांगठनिक चुनाव से संबंधित गतिविधियां चलाई गई हैं सबका विस्तृत विवरण लेकर आए.
इससे अलग, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर एक और अहम फैसला लिया है. बीजेपी संगठन चुनाव के केंद्रीय चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण ने नेशनल अपील कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी के कन्वीनर राधामोहन सिंह को बनाया गया है जबकि बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेताओं को नेशनल अपील कमिटी का को-कन्वीनर विजयपाल सिंह तोमर, संजय भाटिया, गजेंद्र पटेल को बनाए गए हैं. ये अपील कमेटी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में किसी भी गड़बड़ी को रोकने का काम करता है साथ ही इस कमिटी के साथ चुनावी प्रक्रिया में की गई त्रुटियों की शिकायत भी की जा सकती है.
दरअसल बीजेपी संविधान के नियम 4 के मुताबिक पार्टी के सांगठनिक चुनाव यानी अध्यक्षीय चुनाव के लिए एक नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है. ये नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपनी टीम बनाता है, जो प्रत्येक राज्यों में रिटर्निंग ऑफिसर और को इंचार्ज बनाता है. इसी क्रम में बीजेपी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एक नेशनल अपील कमेटी का गठन करता है जहां अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में किसी भी गड़बड़ी की शिकायत और उसका निवारण किया जाता है.
बीजेपी अध्यक्ष पद चुनाव की गति में तेजी लाने को लेकर विगत मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल थे. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों के साथ की गई इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यवार सांगठनिक चुनाव की प्रगति रिपोर्ट लिया. उसके बाद अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया को गति देने के लिए योजना बनाई गई.
उसी बैठक में चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया कि 22 नवंबर को एक वर्कशॉप आयोजित कर पार्टी अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को तेज किया जाए और नेशनल अपील कमेटी का गठन कर चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाय। माना जा रहा कि बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जनवरी के तीसरे हफ्ते तक पूरी कर ली जाएगी यानी पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष 15 जनवरी के बाद कभी भी मिल सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved