चार नंबर की राजनीति और गरमाई, विधायक परिवार पर रैकी करवाने का आरोप
सुबह राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय से तो शाम को नगर महामंत्री को दी शिकायत
इंदौर। चार नंबर की राजनीति में चल रहा बवाल अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक पुत्र पर आरोप लगाने वाले भाजपा के ही मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी कल पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले को नगर की कोर कमेटी में रखे जाने की बात कही। इसके बाद मंडल अध्यक्ष जेसवानी परिवार के साथ भाजपा कार्यालय पहुंच गए।
इसके पहले सांसद शंकर लालवानी समर्थक सनी टूटेजा (MP Shankar Lalwani supporter Sunny Tuteja) को गौड़ समर्थक पृथ्वीचंदन शिव ने धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने नगर संगठन से की थी। इस मामले में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दोनों पक्षों से बात की है। इसी बीच चार नंबर विधानसभा के हेमू कालानी मंडल के अध्यक्ष सचिन जेसवानी ने भी एक आवेदन देकर गौड़ समर्थकों पर आरोप लगा डाले। उन्होंने कहा कि सनी टूटेजा के साथ हुई घटना के वे प्रत्यक्षदर्शी हैं। इस पर गौड़ के समर्थक उनके घर की रैकी कर रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। कल जेसवानी अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ रणदिवे से मिलने कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वे नहीं मिले तो वे नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे को शिकायत दे आए, जिसमें उन्होंने पिछले साल हुई घटना का जिक्र भी किया। इसमें उन्होंने महेश कुकरेजा, पृथ्वीचंदन शिव, जीतू चेलानी, किशोर दांगी और गौड़ के पुत्र एकलव्यसिंह पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए विवाद के बाद 18 मार्च की रात कुछ गुंडे मेरे घर की रैकी कर रहे थे। वे मुझे जान से मारने की फिराक में हैं। इसके पहले जेसवानी भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिलने भी पहुंच गए और उनको अपने साथ हुई घटना बताई। विजयवर्गीय ने इसे नगर की कोर कमेटी में रखने को कहा। हालांकि सनी टूटेजा और न ही सचिन जेसवानी मामले में पुलिस में कोई रिपोर्ट की गई है।
इनका कहना
मुझे जो कहना था, मैंने अपनी पार्टी में कह दिया है। मेरी जान को खतरा है और जिन लोगों से खतरा है, उनके नाम शिकायत में लिखे हैं।
-सचिन जेसवानी, मंडल अध्यक्ष
जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार हैं। हम अपनी बात इधर-उधर न कर पार्टी फोरम में रखेंगे और सत्यता बताएंगे।
-एकलव्यसिंह गौड़
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved