• img-fluid

    योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक

  • November 12, 2022


    अहमदाबाद । भाजपा (BJP) ने यूपी के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए (For the Gujarat Assembly Elections) स्टार प्रचारक (Star Campaigner) बनाया (Made) । भाजपा विकास मिश्रित हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे रखकर यूपी जैसी जीत दर्ज करना चाहेगी। इसी कारण अभी-अभी हिमाचल के अपने व्यस्ततम चुनावी कार्यक्रम से मुक्त होने के तुरंत बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने योगी को गुजरात के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल कर लिया।


    भाजपा ने गुजरात के लिए अपने जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी, निरहुआ, रवि किशन, हेमा मालिनी, परेश रावल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, नितिन पटेल आदि के नाम शामिल हैं।

    वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक गिरीश पांडेय बताते हैं कि गुजरात में उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या है। गुजरात में गैर प्रांतों के करीब 42 लाख लोग रह रहे हैं। यहां दो शहरों (अहमदाबाद और सूरत) की करीब 50 फीसद आबादी बाहर के लोगों की है। इन दोनों शहरों में विधानसभा की सीटें भी सर्वधिक हैं। गुजरात में रहने वाले अन्य राज्यों के लोगों में सर्वाधिक यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र एवं ओडिशा के लोगों की संख्या भी ठीकठाक है। मसलन सूरत की आबादी में करीब 32.2 फीसद लोग बाहर के हैं। अहमदाबाद में यह संख्या करीब 12.4 फीसद है। जामनगर, भावनगर, राजकोट और वडोदरा में भी अन्य राज्यों से लोग आये हुए हैं। इन सबमें उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या सर्वाधिक है।

    उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर योगी आदित्यनाथ अपनी लोकप्रियता का प्रमाण दे चुके हैं। वह सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, नाथपंथ का हेडक्वॉर्टर माने जाने वाले गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और नाथ पंथ के अनुयायी पूरे देश में हैं।उन्होने बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में वर्षों में पहले जो लोग गुजरात के महानगरों में गये उनमें से अधिकांश वहीं बस गये। उत्तर प्रदेश गुजरात में इस कदर रचा-बसा है कि यहां के कई गांवों में कुछ लोगों के नाम ही गुजराती हैं। गिरीश पांडेय कहते हैं कि अब भी यह सिलसिला जारी है। प्रवासी होने के बावजूद वह अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। यही वजह है कि एक धर्मगुरु और नेता के रूप में अपनी बात को पूरी दमदारी एवं बेबाकी से रखने की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा अन्य हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को योगी प्रभावित करते हैं। पहले भी यह साबित हो चुका है।

    दरअसल गुजरात में की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों (एक और पांच दिसंबर) में मतदान होने हैं। नतीजे 8 दिसंबर को हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात के पिछले चुनाव में भी योगी हिट रहे। उन्होंने जिन 29 जिलों की 35 सीटों पर प्रचार किया था उनमें से 20 पर भाजपा को जीत मिली थी। वह भी तब जब उस चुनाव में कांग्रेस से कांटे का मुकाबला था। इस बार आप आदमी पार्टी की जोरदार इंट्री से फिलहाल मुकाबला त्रिकोणीय बनाता दिख रहा है। गुजरात विधानसभा के पिछले चुनाव में 182 सीटों में से बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उन चुनावों में योगी आदित्यनाथ की ही सर्वाधिक मांग थी।

    Share:

    किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित ग्रुप बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया नोएडा पुलिस ने

    Sat Nov 12 , 2022
    नोएडा । नोएडा पुलिस (Noida Police) ने किडनी ट्रान्सप्लान्ट से सम्बन्धित (Related to Kidney Transplant) ग्रुप बनाकर (By Forming a Group) धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्तों (3 Accused of Fraud) को गिरफ्तार किया (Arrested) । ये लोग अब तक भोले भाले लोगो को ठग कर करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। नोएडा पुलिस थाना सेक्टर-63 ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved