भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमले तेज कर दिए हैं। अभी तक भाजपा नेता सिंधिया पर सरकारी जमीनें हड़पने के आरोप लगाते रहें हैं, लेकिन सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद अब कांग्रेस ने सिंधिया राज परिवार के खिलाफ जमीनों से जुड़े 166 पेज के दस्तावेज जारी किए हैं। कांग्रेस ने सिंधिया पर जमीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन इस पूरे प्रकरण से मप्र भाजपा ने पूरी तरह से दूरी बनाए रखी है। जमीन मामले में भाजपा ने दूरी बना ली है। अभी तक किसी भी नेता ने सिंधिया का बचाव नहीं किया है। खुद सिंधिया ने भी अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि सिंधिया सोशल मीडिया में खासे सक्रिय हैं।
इन दस्तावेजों में राजा-राजवाड़ों द्वारा आजादी के बाद भारत सरकार में अपने संपत्ति के जो दस्तावेज सौंपे थे, उनके जरिए सिंधिया की संपत्ति जारी करने का दावा किया है। साथ ही ट्रस्टों के माध्यम से सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द करने के आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस ने सिंधिया को भूमाफिया बताते हुए आरोप लगाए हैं कि कमलनाथ सरकार में सिंधिया के जमीनों का स्वार्थ पूरा नहीं हो रहा था, इस वजह से उन्होंने कमलनाथ सरकार गिराई थी। कांग्रेसियों ने सिंधिया को भू-माफिया बताया है। सिंधिया ने पूरे मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
कांग्रेस ने पूछा सिंधिया ने कहां से अर्जित की संपत्ति
कांग्रेस नेताओं ने दस्तावेजों जरिए मांग की है कि सिंधिया स्पष्ट करें कि 15 अगस्त,1947 को अन्य रियासतों की तरह ग्वालियर का विलीनीकरण भारतीय संघ में हुआ था। तब इसके साथ ही कोवेनेन्ट भी तैयार किया गया उसके आर्टिकल के अनुसार राजा-महाराजाओं से उनकी व्यक्तिगत सम्पति की सूची 1 अगस्त 1948 तक मांगी गई थी। जिसे 13 अगस्त 1948 को भारत सरकार द्वारा म.प्र के तत्कालीन प्राइम मिनिस्टर लीलाधर जोशी को 16 अगस्त1948 को भेजा गया, इसके बाद 1 जुलाई 1949 को इस सूची पर अंतिम मोहर लग गई। इसके बाद 29 जुलाई 1949 द्वारा इसे प्रकाशित कर मेमोरेंडम के साथ सभी मध्य भारत के विभागों को इस निर्देश के साथ भेज दी गई थी कि संलग्न सूची के साथ उन्हें कब्जा दे दिया जाए, शेष सम्पति मध्य भारत शासन में विलीन कर दी जाये। ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बताऐं कि इनवेन्टरी में वर्णित इन सम्पति के अलावा आज दिनांक तक उन्होंने कितनी सम्पति कब-कब और किन-किन तरीकों से अर्जित की? कांग्रेस द्वारा जारी दस्तावेजों में सिंधिया राज परिवार द्वारा भारतीय संघ में जमा संपत्ति के अलावा वर्तमान में सिंधिया परिवार के पास मौजूद अन्य संपत्तियों का हवाला दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved