img-fluid

बीजेपी नहीं अपनों की वजह से हारे…MP चुनाव में हार पर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष

December 26, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक जारी है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) शामिल हुए. बैठक के दौरान छतरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र से शिकायत करते हुए कहा कि हम बीजेपी से नहीं, बल्कि अपनों की वजह से हारे हैं. पार्टी को अपने ही लोगों ने हरवाया है. उन्होंने कहा कि संगठन में नियुक्तियां हो जाती है, प्रभारी को पता तक नहीं होता.

बता दें भंवर जितेन्द्र सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद भंवर जितेन्द्र सिंह मंगलवार राजधानी भोपाल के प्रेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधायक, पीसीसी प्रभारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे मौजूद हैं.


कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि बीजपा का यह अंदरुनी मामला है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से दुख होता है. शिवराज सिंह चौहान को आगे रखकर चुनाव लड़ा और अब उन्हें एक तरफ से साइड कर दिया गया है. जितेन्द्र सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाई, लेकिन इस बात की खुशी है कि अभी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है.

नव नियुक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 प्रतिशत मत मिला है. आज हम आगे के रोडमैप को लेकर चर्चा करेंगे. कैबिनेट विस्तार पर कहा कि हमें आशा है कि किसानों को 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का दाम और 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम दिया जाएगा.

Share:

MP में तेज साउंड को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, न्यू ईयर पर होगी सख्ती, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

Tue Dec 26 , 2023
भोपाल: तेज साउंड को लेकर सरकार के एक्शन के बाद से ही प्रशासन अलर्ट (Administration Alert) पर है. भोपाल (Bhopal) में डीजे संचालकों द्वारा परमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं. इधर भोपाल में 462 धार्मिक स्थलों से से 356 को लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है, जबकि 126 जगहों से सभी लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved