img-fluid

BJP किसे बनाएगी लोकसभा स्‍पीकर? TDP अपनी जिद पर अड़ी, JDU का रुख साफ

June 15, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । 24 जून से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा(18th Lok Sabha) के पहले सत्र के दौरान 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष (speaker) का चुनाव (Election)होना तय हो चुका है। इसके साथ ही नये स्पीकर (New Speakers)को लेकर घटक दलों(Constituent parties) में भी हलचल बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दबाव टीडीपी की तरफ से बताया जा रहा है कि वह अपना स्पीकर बनाना चाहती है, लेकिन सत्ता पक्ष इसके लिए तैयार नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि टीडीपी जिद पर अड़ती है तो भाजपा डी. पुरंदेश्वरी का नाम आगे कर सकती है ताकि नायडू ना नहीं कर सकें। पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश भाजपा की अध्यक्ष हैं तथा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन हैं। ऐसे में टीडीपी के लिए उनकी उम्मीदवारी का विरोध करना आसान नहीं होगा।

एनडीए के घटक दलों का रुख क्या?


राजनीतिक जानकारों के अनुसार, एनडीए-3 में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पुरानी टीम पर भरोसा जताया है, इससे यह भी माना जा रहा है कि शायद मौजूदा स्पीकर ओम बिरला को भी एक और कार्यकाल मिल जाए। लेकिन यह काफी इस बात पर निर्भर करेगा कि एनडीए के घटक दलों का रुख क्या रहता है। इसमें दो बातें देखने वाली होंगी। एक, टीडीपी अपने उम्मीदवार को लेकर दबाव नहीं डाले। दूसरा, ओम बिरला को लेकर घटक दलों का रुख क्या रहता है?

भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेगी जदयू

जदयू के नेता केसी त्यागी ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया है कि उनका दल स्पीकर के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेगा। इससे यह तो स्पष्ट है कि जदयू अपना कोई उम्मीदवार नहीं लाने जा रही है, लेकिन यह भी देखना होगा कि क्या जदयू भाजपा के उम्मीदवार पर अपनी सहमति जरूरी समझती है या इसे भाजपा पर ही छोड़ देती है।

वाजपेयी के कार्यकाल में टीडीपी से स्पीकर बने थे बालयोगी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जब टीडीपी एनडीए में शामिल हुई थी, उस समय चंद्रबाबू नायडू ने अपने दल का स्पीकर बनाने में सफलता हासिल की थी। तब जीएमसी बालयोगी पहले 12वीं एवं बाद में 13वीं लोकसभा के स्पीकर बने थे। स्पीकर पद चाहने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि इसके जरिये टीडीपी सुरक्षित होना चाहती है कि उसके दल को यदि तोड़ा जाता है तो ऐसे में स्पीकर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

इसके अलावा भाजपा से कुछ वरिष्ठ सांसदों के नाम भी स्पीकर पद के लिए चल रहे हैं। इनमें सातवीं बार सांसद बने भृतहरि माहताब और छह बार के सांसद राधामोहन सिंह के नाम प्रमुख हैं।

Share:

अन्नमलाई ने सुंदरराजन से की मुलाकात, भाजपा में दरार की अटकलों को किया खारिज

Sat Jun 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई (Tamil Nadu) के अध्यक्ष के अन्नामलाई (Annamalai) ने शुक्रवार को पार्टी नेता और पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) से मुलाकात की। सुंदरराजन से उनके आवास पर मुलाकात के बाद अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह वरिष्ठ नेता तमिलिसाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved