img-fluid

भाजपा की सूची अब 25 सितम्बर के बाद ही

September 18, 2023

  • प्रधानमंत्री की सभा के लिए सभी जिलाध्यक्ष जुटे, जनप्रतिनिधियों के साथ दावेदारों को भी दी जवाबदारी

इंदौर (Indore)। भाजपा के चुनावी उम्मीदवारों की दूसरी सूची अब प्रधानमंत्री की भोपाल में होने वाली सभा के बाद ही जारी होने की संभावना नजर आ रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ये सूची घोषित हो जाएगी, लेकिन उसे आगे बढ़ाने की संभावना दिख रही है। अब यह सूची 25 सितम्बर के बाद ही आएगी, तब तक दावेदारों को इंतजार करना पड़ेगा।

पूरे प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्राएं निकल रही हैं और इन यात्राओं के माध्यम से भाजपा अपने पक्ष में अच्छा माहौल बनने का दावा भी कर रही हैं। आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे। आज ग्रामीण क्षेत्र में ये यात्रा घूमेगी। इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक कई केन्द्रीय मंत्री और राज्यों के वरिष्ठ नेता तक आ चुके हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होने तक उम्मीदवारों की दूसरी सूची रोकने की सलाह दी है, ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और उसका असर जनआशीर्वाद यात्रा पर न पड़े।


पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्ढा ने प्रदेश के नेताओं से बात कर ली है और केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में दूसरी सूची पर मोहर भी लग गई है, लेकिन उसे जारी नहीं किया जा रहा है। 25 सितम्बर की तैयारी में प्रदेश के सभी नेताओं को भीड़ लाने की जवाबदारी सौंपी गई है। इस सभा में करीब 10 लाख लोगों को लाने की तैयारी हैं, ताकि चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में चुनाव का विशाल रुप से शंखनाद कर प्रदेश में एक अच्छा संदेश दिया जा सके। सभा में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ दावेदारों से भी कहा गया है कि वे भी जी-जान से यात्रा में जुट जाएं। भोपाल के नजदीकी जिलों से सर्वाधिक भीड़ लाने की तैयारी हैं, वहीं इंदौर से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाया जाएगा।

Share:

टूटी पुलिया से गिरे शिक्षक की मौत गांव वालों ने मचाया हंगामा | Teacher died after falling

Mon Sep 18 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved