img-fluid

BJP विधायक दल की बैठक आज शाम

March 14, 2022

  • बताई जाएंगी बजट की बारीकियां

भोपाल। बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के आक्रामक होते रवैए को देखते हुए भाजपा भी अब उन्हीं की भाषा में जवाब देगी। इसकी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। दरअसल, मंगलवार से विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा प्रारंभ होगी। इसलिए कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए भाजपा रणनीति बनाएगी। विधायक दल की बैठक में बजट की बारीकियां बताई जाएंगी, ताकि सदन में विभागवार चर्चा के दौरान बजट पर सरकार का पक्ष बेहतर तरीके से रखा जाए। बैठक में ही तय किया जाएगा कि कौन विधायक किस विभाग की चर्चा के दौरान सरकार का पक्ष रखेगा।


मंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य
सभी मंत्रियों को देर शाम होने वाली इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि दो लाख 79 हजार करोड़ रुपए से अधिक के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। अधोसंरचना विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रविधान किए गए हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार की नई योजना लागू करने की घोषणा की गई है तो कृषि क्षेत्र में भी नवाचार किए जा रहे हैं। कृषि में विविधीकरण को बढ़ावा देने के साथ जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार, कचरा प्रबंधन और प्राथमिक प्रसंस्करण पर ध्यान दिया जाएगा। उद्योगों को प्रोत्साहित करने के साथ निवेश को बढ़ावा देने के लिए राशि रखी गई है। तीर्थदर्शन, सामूहिक विवाह और संबल योजना को लागू किया जा रहा है तो पहली बार चाइल्ड बजट प्रस्तुत किया है।

 

Share:

किसानों को अब गांव में मिलेगी ग्रेडिंग की सुविधा

Mon Mar 14 , 2022
किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय बना रहा योजना प्रोसेसिंग सेंटर के माध्यम से किराए पर मिलेंगी मशीनें भोपाल। मंडियों में अपनी फसल बेचने जाने वाले किसानों को अब ग्रेडिंग (श्रेणीकरण) के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए अब गांव में ही ग्रेडिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved