चेन्नई। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (Amma Makkal Munnettra Kazhagam) के महासचिव टीटीवी दिनाकरन (TTV Dhinakaran) ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार तमिलनाडु (Tamilnadu) में बड़ी जीत हासिल करेगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लागातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएंगे।
तमिलनाडु में एनडीए को एएमएमके का समर्थन
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले टीटीवी दिनाकरन की एएमएमके ने एनडीए के साथ गठबंधन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, “हम सभी को मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में लौटने वाले हैं। तमिलनाडु के कई निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर एनडीए उन्हें बहुमत हासिल करने में मदद करेगा।”
इसे पहले 11 मार्च को मीडिया से बात करते हुए दिनाकरन ने कहा, “तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई के जरिए हमने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और किशन रेड्डी से फोन पर बात की थी। हमारी बातचीत सहज और सार्थक रही। हमने एनडीए का समर्थन करने का निर्णय लिया है। मैं शहर से बाहर था इसलिएयह बातचीत फोन पर ही हो पाई।”
तमिलनाडु के लोगों के कल्याण के लिए आवाज उठाना जारी रहेगा: दिनाकरन
दिनाकरन ने कहा, “हम अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन बनाने जा रहे हैं। हमने भाजपा को बिना किसी शर्त के समर्थन करने का आश्वासन दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “देश के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भाजपा लोगों के विकास के विजन को लेकर आगे बढ़े। एएमएमके के महासचिव ने बताया कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के लोगों के कल्याण और राज्य की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना जारी रखेगी।” बता दें कि अन्नाद्रमुक से निष्काशित नेता पन्नीरसेल्वम दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम से हाथ मिलाएंगे। उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा लगातार उनके संपर्क में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved