इंदौर। भाजपा भी मतगणना में बैठने वाले एजेंटों को प्रशिक्षण देगी, लेकिन अभी पार्टी के नगर अध्यक्ष सहित कई नेता शहर से बाहर हैं और कुछ तेलंगाना में चुनाव प्रचार में गए हैं। उनके आने के बाद ही प्रशिक्षण शिविर रखा जाएगा और उन्हें मतगणना की बारीकियां समझाई जाएंगी। कुछ नेताओं को राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया था। वहां आज मतदान हो रहा है। दो दिन पहले ही यहां से भेजे गए नेता वापस लौट आए हैं। हालांकि इंदौर से किसी को राजस्थान नहीं भेजा गया था। केवल सीमावर्ती इलाकों के नेताओं की ड्यूटी राजस्थान में लगाई थी। इंदौर के नेताओं को तेलंगाना भेजा गया है, जो 28 तारीख को लौट आएंगे।
वहां 30 नवंबर को मतदान होना है। चूंकि 3 दिसंबर को मतगणना है, इसलिए मतगणना में बैठने वालों को प्रशिक्षण भी दिया जाना है। अभी सभी प्रत्याशियों से कहा गया कि मतगणना टेबलों पर बैठने वाले एजेंटों की सूची तैयार कर लें और उनकी जानकारी कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को भेज दें, ताकि उनके परिचय पत्र बनकर आ जाएं। इसके बाद इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताई जाएंगी और बारीकी समझाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved