प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ठीक से नहीं दे पाईं सवालों के उत्तर
इन्दौर। प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर कल प्रदेश भाजपा (BJP) महामंत्री और जिलाध्यक्ष सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी बत्ती गुल हो गई। इस पर नेताओं को बिना माइक के ही संबोधित करना पड़ा। वहीं कई सवालों पर प्रदेश महामंत्री उत्तर ठीक से नहीं दे पाईं।
कल प्रदेश में भाजपा सरकार (BJP government) का एक साल पूरा हो गया। इसको लेकर सभी जिलों में बड़े नेताओं को मीडिया के सामने उपलब्धियां गिनाने के लिए भेजा था। इंदौर में प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार (Kavita Patidar) , विधायक महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) , मालिनी गौड़ और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ( Rajesh Sonkar) के साथ-साथ मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी (Devkinandan Tiwari) मौजूद थे। पाटीदार ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कोरोना काल में किए गए कार्यों की जानकारी दी और बताया कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों को 15 करोड़ 50 लाख की राशि तथा निर्माण श्रमिकों को 177 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की। वहीं टेस्टिंग लैब की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ नई लैब भी खोलीं। जिलाध्यक्ष सोनकर प्रदेश में तीनों बिजली कंपनियों के घाटे कम होने और प्रदेश में भरपूर बिजली होने की बात कर ही रहे थे कि अचानक बत्ती गुल हो गई और हॉल में अंधेरा छा गया। इस पर एक मीडियाकर्मी ने चुटकी ली कि जब बिजली भरपूर है तो ऐसा क्यों? हालांकि 5-7 मिनट में लाइट आ गई। बाद में जब बिजली भरपूर होने के बावजूद महंगी होने पर सवाल किया गया तो पाटीदार टाल गईं। उनका कहना था कि सरकार सेवा के कई काम करती है, जिसमें पैसों की जरूरत पड़ती है। वहीं सरकार के नशामुक्ति अभियान के बावजूद शराब दुकानों को रात साढ़े 11 बजे तक खुली रहने की छूट के सवाल पर भी उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved