राजगढ़: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर राजगढ़ (Rajgarh) से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भावुक अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के नेता मेरी अर्थी (Bier) निकालना चाहते हैं, अब फैसला आपके हाथ में है कि मैं आपके सिर आंखों पर रहूं या कंधे पर रहूं. बता दें कि एक दिन पहले राजगढ़ के खिलचीपुर में अमित शाह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर शायराना अंदाम में वार किया था.
‘आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले’
अमित शाह ने कहा था कि “आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले.” अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने राजगढ़ की जनता के नाम भावुक संदेश जारी किया है. संदेश में उन्होंने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. दिग्विजय ने कहा, “बीजेपी के नेता मेरी अर्थी निकालना चाहते हैं, अब फैसला आपके हाथ में है, मैं आपके सिर आंखों पर रहूं या कंधे पर रहूं.”
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर कर लिखा कि “मुझ पर अमित शाह जी की कृपा रही है. उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि उन्होंने मेरा जनाजा निकालने तक की बात कह दी. यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं और क्यों, क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं. मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन मेरे गृह क्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे चुनाव लडऩे के लिए मजबूर किया. मैं आखिरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं, अब आपकी मर्जी है, लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूंगा.”
अमित शाह के बयान पर बोले दिग्विजय सिंह
शुक्रवार को राजगढ़ के खिलचीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अब दिग्विजय सिंह को राजनीति से परमानेंट विदाई देने का समय आ गया है. दिग्विजय की सिंह की विदाई आपको करनी है. शाह ने कहा कि “आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले.” उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह की विदाई भारी मतों से हराकर करनी है. उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ वाले करें, यही कहने आया हूं.
अमित शाह ने कहा कि दिग्गी राजा की सलाह से राहुल बाबा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम पर्सलन लॉ लाने का वादा किया है. उन्होंने कहा, “सरकार तो आनी नहीं है, तो क्या ट्रिपल तलाक फिर से लाना चाहिए? शरिया कानून से देश चलना चाहिए क्या. कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ लाकर पिछले दरवाजे से शरिया कानून लाना चाहती है.” उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा कांग्रेस से भी दो कदम आगे हैं. अमित शाह के बयान पर दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ की जनता से भावुक अपील की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved