img-fluid

संजय राउत का दावा : उद्धव की पार्टी से गठबंधन चाहते हैं BJP के नेता, CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब

January 31, 2025

नई दिल्‍ली। शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के कई नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन (Alliance) करना चाहते हैं। राउत ने कहा कि हालांकि शिवसेना (UBT) के भीतर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी के कुछ सदस्य भी ऐसी ही भावनाएं रख सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

उनकी यह टिप्पणी ठाकरे के सहयोगी और विधान परिषद सदस्य मिलिंद नार्वेकर एवं भाजपा के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बीच बुधवार रात विधायक पराग अलवानी की बेटी के विवाह समारोह में शिवसेना प्रमुख की मौजूदगी में हुई कुछ हंसी-मजाक वाली बातचीत के बाद आई है। भाजपा के अलवानी मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र विले पार्ले से तीन बार विधायक रह चुके हैं। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि ठाकरे के अलवानी के साथ अच्छे संबंध हैं।

समारोह में शामिल लोगों ने बताया कि नार्वेकर ने पाटिल से मजाक में कहा, ‘यह अच्छा है कि पत्रकार यहां नहीं हैं… अन्यथा, वे कहेंगे कि गठबंधन की बातचीत चल रही है।’ पाटिल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘यह एक स्वर्णिम क्षण होगा।’ राउत ने कहा, ‘पाटिल भाजपा की पुरानी पीढ़ी से हैं जो शिवसेना-भाजपा संबंधों के महत्व को समझते हैं। यह 25 वर्षों तक अच्छी तरह से काम करता रहा।’

इस कार्यक्रम में सत्तारूढ़ महायुति के नेता भी शामिल हुए (जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी राकांपा शामिल है) तथा फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, शिवाजी साटम और सचिन खेडेकर सहित मनोरंजन उद्योग के लोग भी शामिल हुए।



राउत ने कहा कि भाजपा में कई लोग पाटिल की ‘स्वर्णिम क्षण’ वाली भावनाओं को साझा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे संदेह है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना कितने समय तक भाजपा के साथ रहेगी। हम इंतजार करो और देखो की स्थिति में हैं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना (उबाठा) के नेता भी भाजपा के साथ गठबंधन करने की यही भावना रखते हैं, राउत ने कहा, ‘हो सकता है। हम भाजपा के कुछ नेताओं की वजह से एमवीए के साथ गए। आपने हमारी पार्टी को विभाजित कर दिया और एकनाथ शिंदे को वह दे दिया जिसकी हम मांग कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी कई बार इस तरह की चर्चा की है। हालांकि शिवसेना (UBT) में अभी तक ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।’

क्या बोले फडणवीस
दिल्ली में पत्रकारों के एक सवाल पर फडणवीस ने कहा कि सामान्य बैठकों को राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए। राउत के दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘किसी को भी इतना भोला नहीं होना चाहिए… लोग प्रीतिभोज में मिलें और गठबंधन बन जाए या दल करीब आ जाएं।’

Share:

कंपनी का छप्परफाड़ बोनस ऑफर, टेबल पर रख दिए 70 करोड़ रुपए, कहा- जितना गिन सको, उतना उठा लो

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्ली । गला काट प्रतियोगिता के इस दौर में कई कंपनियां (Companies) अपने कुशल और पेशेवर कर्मचारियों (Employees) को लुभाने और उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए कई किस्म के ऑफर देती हैं। कई कंपनियां बोनस में घर, कार और उपहार (Gift) तक देती हैं, तो कुछ स्टाफ को नकद देती हैं। इसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved