img-fluid

West Bengal: टिकट नहीं मिलने पर BJP नेताओं में तकरार, सोवन चट्टोपाध्याय ने छोड़ी पार्टी

March 15, 2021

कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में पुराने नेताओं और पार्टी का हाल ही में दामन थामने वाले लोगों के बीच तकरार रविवार को खुलकर सामने आ गई । राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में टिकट नहीं मिलने पर कई लोगों ने भगवा पार्टी के प्रति नाराजगी जताई और इस्तीफा दे दिया। साथ ही, राज्यभर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किये गये। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) छोड़कर हाल ही में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए सोवन चट्टोपाध्याय और उनके साथ बैसाखी बंदोपाध्याय ने भी टिकट नहीं मिलने पर भगवा पार्टी छोड़ दी। चट्टोपाध्याय कई दशकों से बेहाला पूर्व सीट का प्रतिधित्व करते आ रहे हैं लेकिन यहां से पायल सरकार को टिकट दे दिया गया जो हाल में पार्टी में शामिल हुई हैं।


63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष दिलीप घोष को भेजे इस्तीफे में चट्टोपाध्याय ने बीजेपी (BJP) पर अपमानित करने का आरोप लगाया। बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के तहत 75 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को 63 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। राज्य में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बीजेपी (BJP) महासचिव अरूण सिंह ने बताया कि बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि बंगाली अभिनेत्री व हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को पार्टी ने उनके ही संसदीय क्षेत्र की चुंचुड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध शुरू हो गए तथा कई नेताओं ने हाल में पार्टी में शामिल हुए अन्य दलों के नेताओं को पुराने नेताओं से अधिक महत्व दिए जाने पर असंतोष जाहिर किया। वहीं कुछ मामलों में नए नेताओं ने अपनी सीट को लेकर नाखुशी जाहिर की। सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी को अलीपुरदुआर सीट से उम्मीदवार बनाने तथा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी (BJP) में आए बिशाल लामा को कालचिनी से उतारने का उत्तर बंगाल में विरोध शुरू हो गया तथा स्थानीय नेता सड़कों पर उतर आए।

‘पुराने लोग क्या करेंगे?’
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘अशोक लाहिड़ी कौन हैं और उन्हें उम्मीदवार क्यों बनाया गया, हमें नहीं पता। अलीपुरदुआर से वह लड़ेंगे, तो वे पुराने लोग जिन्होंने पार्टी के लिए बरसों तक लड़ाई लड़ी, वे क्या करेंगे। स्थानीय बीजेपी (BJP) नेता इस अन्याय को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ तृणमूल (Trinamool) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हुगली जिले के सिंगुर क्षेत्र से वर्तमान विधायक रबींद्रनाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। तृणमूल से टिकट नहीं मिलने पर भट्टाचार्य बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं।

एक स्थानीय बीजेपी (BJP) नेता ने कहा, ‘पार्टी को अपना फैसला बदलना होगा।’ राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए। श्यामपुर (Shyampur) से भी तनुश्री चक्रवर्ती (Tanushree Chakraborty) को टिकट दिया गया है जो हाल में बीजेपी (BJP) में आई हैं। वहीं, हावड़ा जिले के पंचला सीट से मोहितलाल घाटी को टिकट मिलने पर नाराज बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की। कई जिला स्तरीय नेताओं ने भी टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Share:

Meerut में लड़कियों के undergarments हो रहे चोरी, CCTV में कैद हो रहीं घटनाएं, शिकायत दर्ज

Mon Mar 15 , 2021
मेरठ । उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) में लड़कियों के अंडरगारमेंट्स (Girls undergarments) चुराने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इलाके के लोगों का कहना है कि सदर बाजार क्षेत्र में कुछ युवक लड़कियों के अंडरगारमेंट्स (undergarments) चुरा रहे हैं. इस बाबत रविवार को पुलिस थाने में इसकी शिकायत की गई. दरअसल, मेरठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved