पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिया के झगड़े को लेकर बीजेपी के नेता प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
धरने पर बैठे बीजेपी नगर अध्यक्ष इंद्रेश चौहान ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल पर मामूली कहासुनी के चलते उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता मांग कर रहे हैं कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।
उधर, अनूप अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी नगर अध्यक्ष सड़क का निर्माण कर रहे हैं। उनके दरवाजे के बाहर की पुलिया तोड़ी जा रही थी। उन्होंने दो दिन का समय मांगा था, इसको लेकर ही विवाद हो गया। बीजेपी नगर अध्यक्ष व स्थानीय लोगों के बीच का विवाद धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का कहना है कि उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने के लिए सभी को समझाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी के इस तरह के धरना प्रदर्शन के बाद अब पार्टी के अंदर दो राय बनती दिख रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved