img-fluid

अपनी ही पार्टी के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठे BJP नेता, जानिए पूरा मामला

  • April 18, 2025

    पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिया के झगड़े को लेकर बीजेपी के नेता प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

    धरने पर बैठे बीजेपी नगर अध्यक्ष इंद्रेश चौहान ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल पर मामूली कहासुनी के चलते उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता मांग कर रहे हैं कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।


    उधर, अनूप अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी नगर अध्यक्ष सड़क का निर्माण कर रहे हैं। उनके दरवाजे के बाहर की पुलिया तोड़ी जा रही थी। उन्होंने दो दिन का समय मांगा था, इसको लेकर ही विवाद हो गया। बीजेपी नगर अध्यक्ष व स्थानीय लोगों के बीच का विवाद धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया।

    व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का कहना है कि उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने के लिए सभी को समझाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी के इस तरह के धरना प्रदर्शन के बाद अब पार्टी के अंदर दो राय बनती दिख रही हैं।

    Share:

    अल्पसंख्यक जैन समुदाय में व्याप्त भय और असुरक्षा की भावना गहन चिंता का विषय - सपा मुखिया अखिलेश यादव

    Fri Apr 18 , 2025
    लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि अल्पसंख्यक जैन समुदाय में (Among the minority Jain Community) व्याप्त भय और असुरक्षा की भावना (The feeling of Fear and Insecurity prevailing) गहन चिंता का विषय है (Is matter of Deep Concern) । उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित एक ऐसा बहुत बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved