नई दिल्ली (New Delhi.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) और भाजपा (BJP) नेताओं के बीच बयानों को लेकर आए दिन घमासान होता रहता है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister Kejriwal) ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आईं।
सीएम (Chief Minister Kejriwal) के बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि आसमान पर थूका अपने मुंह पर ही आकर गिरता है! कुछ तो शर्म करो केजरीवाल! जिस व्यक्तित्व का सारी दुनिया लोहा मान रही है और प्रशंसा करते नहीं थकती, उसके बारे में इस तरह की बातें करने से आपकी घटिया मानसिकता का ही पता चलता है।
कितने झूठ बोलेंगे और बुलवाएँगे अरविंद केजरीवाल, देखिये नजफगढ़ ड्रेन की सच्चाई pic.twitter.com/p2JyoW9goZ
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 9, 2021
दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आप IRS अफसर थे व IIT से पढ़े यह कोई नहीं कह सकता! थाली बजाना कोरोना भगाने को नहीं कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने को थी। जब दिल्ली ऑक्सीजन को तरस रही थी तब आप होटलों में बैठकर विनाशकारी शराब नीति बना रहे थे। देश को महामारी से मोदी जी ने कैसे बचाया है उसकी दुनिया तारीफ करती है!’
भाजपा के एक अन्य नेता हर्षदीप मल्होत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केजरीवाल तुम और तुम्हारे पढ़े-लिखे शिक्षा मंत्री जो दिल्ली की जनता को शराब पिला कर मार रहे थे और मनीष शराब घोटाले के दस हज़ार करोड़ के भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं। दिल्ली को ऐसा जन द्रोही CM और शिक्षा मंत्री नहीं चाहिए। हमें करोना भगाने वाला पीएम चाहिए।’
दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया है, ‘आप IIT पास हैं, विश्वास नहीं होता। थाली बजाना कोरोना वारियर्स की सराहना के लिए था कोरोना भगाने के लिए नहीं। जिस समय दिल्ली की जनता कोरोना से मर रही थी उस वक़्त तुम लोग भ्रष्टाचार करने के लिये शराब नीति बना रहे थे। आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही देश इस महामारी से बाहर निकला है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved