img-fluid

BJP नेता का वादा, ‘तुम हमें वोट दो, हम 50 रुपये में शराब देंगे’

December 29, 2021

नई दिल्ली। देश में कई राज्य (State) जहां शराब बिक्री (wine sales) पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बीजेपी (BJP) अध्यक्ष सोमू वीरराजू (Somu Veerraju) ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी (BJP)  को वोट दें।अगर उनकी पार्टी की सरकार (Government) बनती है तो 50 रुपये प्रति क्वार्टर बोतल (quarter bottle) के हिसाब से ‘गुणवत्ता’ वाली शराब की सप्लाई कराई जाएगी। बीजेपी (BJP)  नेता ने ये बयान विजयवाड़ा (Vijayawada) में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए दिय। उन्होंने कहा कि अभी एक क्वार्टर अच्छी शराब की बोतल की कीमत 200 रुपये से ज्यादा है। अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो शराब (Liquor)की बोतल 50 रुपये से 70 रुपये तक हो जाएगी। उन्होंने खराब गुणवत्ता वाली महंगी शराब बेचने के लिए राज्य सरकार (State government) पर कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सभी नकली ब्रांड ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं, जबकि पॉपुलर और लोकप्रिय ब्रांड (popular brand) उपलब्ध नहीं हैं।

बीजेपी नेता (BJP leader) ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति 12 हजार रुपये प्रतिमाह शराब पर खर्च कर रहा है, जो सरकार (Government) की ओर से किसी न किसी योजना के नाम पर उन्हें फिर से दिया जाता है। वीरराजू ने कहा कि राज्य में एक करोड़ लोग शराब (Liquor) का सेवन कर रहे हैं और चाहते हैं कि वे एक करोड़ लोग 2024 के चुनाव में बीजेपी को वोट दें। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें. हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे. अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे।’ प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के पास शराब की फैक्ट्रियां हैं जो सरकार को सस्ती शराब की आपूर्ति करते हैं। सोमू वीरराजू ने बीजेपी के सत्ता में आने पर राज्य में लोगों को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य योजनाओं का भी वादा किया। उन्होंने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया और कहा कि कृषि का विकल्प भी लाया जाएगा।

Share:

omicron : CM नीतीश का बयान, बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर

Wed Dec 29 , 2021
पटना। देशभर में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों (experts) का मानना है कि यह तीसरी लहर (third wave)  का कारण बनेगा। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar)  का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved